मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shreyas Iyer appointed as Player of the month
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 मार्च 2022 (18:07 IST)

लंका ढहाने के कारण श्रेयस अय्यर के सिर सजा प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरुस्कार

लंका ढहाने के कारण श्रेयस अय्यर के सिर सजा प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरुस्कार - Shreyas Iyer appointed as Player of the month
दुबई:भारत के ऑल-फॉर्मेट बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को फरवरी महीने के लिए आईसीसी ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना गया है। महिला वर्ग में न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर को ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना गया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की। श्रेयस पुरुष श्रेणी में अन्य नामित खिलाड़ियों संयुक्त अरब अमीरात के वृत्य अरविंद और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पछाड़ कर पुरस्कार जीता। अय्यर को पिछले महीने क्रमशः वेस्ट इंडीज और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना गया।

उल्लेखनीय है कि श्रेयस ने अहमदाबाद में वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 80 रन की मैच विजयी पारी खेली थी और इसके बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में 16 गेंदों पर 25 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में इससे भी बेहतर प्रदर्शन किया, उन्होंने तीन मैचों में 204 रन जोड़े और वह तीन पारियों में एक बार भी आउट नहीं हुए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 174.36 भी शानदार रहा।

उन्होंने तीन मैचों में नाबाद 57 (28 गेंद), नाबाद 74 (44 गेंद) और नाबाद 73 (45 गेंद) रन बनाये। इससे उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया जिसमें उन्होंने मिलाकर 20 चौके और सात छक्के जमाये।

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और वोटिंग पैनल के सदस्य रसेल अर्नोल्ड ने कहा, ‘‘पूरे महीने में श्रेयस के प्रदर्शन के निरंतरता रही और उनका अपनी पारियों पर नियंत्रण दिखा। उन्होंने पूरी तरह प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों पर दबदबा बनाया और विकेट के चारों ओर रन बटोरे। लेकिन इसमें सबसे महत्वपूर्ण चीज उनका संयम रही। ’’

सत्ताईस वर्षीय खिलाड़ी की यह फॉर्म इस महीने भी जारी रही। उन्होंने बेंगलोर में श्रीलंका के खिलाफ चल रहे मौजूदा दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 92 रन की पारी खेली।
ये भी पढ़ें
भारत ने श्रीलंका को 238 रनों से हराया, टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती