गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shreyas Iyer and Shubhman Gill stichtes two hundred run partnership in Indore
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 सितम्बर 2023 (10:06 IST)

INDvsAUS श्रेयस और शुभमन ने जड़े होलकर स्टेडियम में शतक, की 200 रनों की साझेदारी

INDvsAUS श्रेयस और शुभमन ने जड़े होलकर स्टेडियम में शतक, की 200 रनों की साझेदारी - Shreyas Iyer and Shubhman Gill stichtes two hundred run partnership in Indore
INDvAUS नंबर 3 पर उतरे श्रेयस अय्यर और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंदौर की सपाट पिच का बखूबी फायदा उठाकर शानदार शतक जड़े और टीम को 30 ओवर से पहले ही 200 पार पहुंचा दिया।

श्रेयस अय्यर ने एशिया कप में वापसी की थी लेकिन उन्हें सिर्फ दो मौके मिले थे जिसमें वह असफल साबित हुए। वापसी के बाद यह श्रेयस अय्यर का पहला शतक है। यह उनके करियर का पांचवा शतक भी है।

वहीं शुभमन गिल ने शुरुआत में समय लेने के बाद गेंदबाजों पर करारा प्रहार किया। उन्होंने भी 3 मैचों के अंतराल में दो शतक बनाए। इससे पहले एशिया कप में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाया था।
गिल ने 97 गेंदो में 194 रन बनाए। इसके बाद वह कैमरून ग्रीन की गेंद पर एक ऊंचा शॉट खेलने के चक्कर में विकेटकीपर कैरी को कैच दे बैठे।दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 200 से ज्यादा की साझदारी हुई।

शैन अबॉट ने एक रोमांचक ओवर में श्रेयस अय्यर का विकेट लिया। होलकर स्टेडियम में श्रेयस और शुभमन के बीज में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हुई। इससे पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच इस साल के शुरुआत में 212 रनों की साझेदारी हुई थी।
ये भी पढ़ें
अरुणाचल की 3 महिला छात्रा खिलाड़ी अब शायद ही बन पाएंगी एशियाड का हिस्सा