एशियन गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन, शूटिंंग और नौकायन में जीते 5 मेडल
Asian Games Update : एशियन गेम्स में रविवार को भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 सिल्वर और 2 ब्रांज जीते। भारत ने यह पदक नौकायन और शूटिंग में जीते।
भारतीय नौकायन खिलाड़ियों ने एशियाई खेलों में रविवार को शानदार शुरूआत करते हुए दो रजत और एक कांस्य पदक जीता।
सुबह अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने पुरूष लाइटवेट डबल स्कल स्पर्धा में रजत पदक जीतकर भारत का खाता खोला। भारतीय जोड़ी 6:28.18 सेकंड का समय निकालकर दूसरे स्थान पर रही। चीन के जुंजी फान और मान सुन ने 6 :23.16 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक हासिल किया। उजबेकिस्तान के शखजोद नुरमातोव और सोबिरजोन सफरोलियेव ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
पुरूषों की कॉक्स एट स्पर्धा में भारत और चीन के बीच कड़ा मुकाबला था जिसमें भारतीय टीम 5:43.01 सेकंड का समय निकालकर दूसरे स्थान पर रही। चीन ने 2.84 सेकंड से बाजी मारकर स्वर्ण पदक जीता। भारतीय टीम में नीरज, नरेश कलवानिया, नीतिश कुमार, चरणजीत सिंह, जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनीत कुमार और आशीष शामिल थे।
कॉक्सलेस पेयर में भारत के बाबूलाल यादव और लेख राम को कांस्य पदक मिला जिन्होंने 6:50.41 सेकंड का समय निकाला। हांगकांग चीन ने स्वर्ण और उजबेकिस्तान ने रजत पदक जीता।
चीन के हांगझोउ में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में रविवार को हुई स्पर्धा की पदक तालिका इस प्रकार है:-
देश...............स्वर्ण...रजत...कांस्य...कुल
चीन...............11......1........1........13
हांगकांग, चीन..1........0.......0.........1
भारत..............0........3.......2........5
उज़्बेकिस्तान....0........3.......1.........4
जापान............0........2.......0.........2
इंडोनेशिया.......0........1.......3.........4
दक्षिण कोरिया...0........1.......1........2
ईरान...............0........1.......0........1
मकाउ, चीन.....0........0.......1.........1
मंगोलिया.........0........0.......1.........1
थाईलैंड...........0........0.......1........1
वियतनाम.........0........0.......1........1