शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shreyas Iyer and Shikhar Dhawan scores ton in Vijay Hazare Trophy
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 फ़रवरी 2021 (22:25 IST)

विजय हजारे ट्रॉफी में श्रेयस के शतक ने मुंबई को पहुंचाया टॉप पर, शिखर के शतक से दिल्ली की उम्मीद कायम

विजय हजारे ट्रॉफी में श्रेयस के शतक ने मुंबई को पहुंचाया टॉप पर, शिखर के शतक से दिल्ली की उम्मीद कायम - Shreyas Iyer and Shikhar Dhawan scores ton in Vijay Hazare Trophy
जयपुर:कप्तान श्रेयस अय्यर (116) की शतकीय पारी की बदौलत मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप डी मैच में शनिवार को राजस्थान को 67 रन से हरा कर शानदार जीत दर्ज की और ग्रुप में शीर्ष स्थान कायम रखा। श्रेयस के शतक की बदौलत मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 317 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में राजस्थान की टीम 42.2 ओवर में 252 रन पर ही ऑलआउट हो गई। मुंबई की यह लगातार चौथी जीत है।
 
श्रेयस ने अपनी पारी में 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 103 गेंदों पर 116 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से महिपाल लोमरोर ने सर्वाधिक 76 रन बनाए, जिन्हें शार्दुल ठाकुर ने बोल्ड किया। मैच में शार्दुल मुंबई के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने आठ ओवर में 50 रन देकर चार विकेट लिए।

शिखर के विस्फोटक शतक से जीती दिल्ली, उम्मीदें कायम
स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (153) के विस्फोटक शतक से दिल्ली ने बड़े स्कोर वाले मुकाबले में महाराष्ट्र को शनिवार को तीन विकेट से हराकर ग्रुप डी से विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा।
 
दिल्ली की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और उसके 12 अंक हो गए हैं जबकि मुंबई 16 अंकों के साथ इस ग्रुप में शीर्ष पर है। हर ग्रुप से शीर्ष टीम को सीधे क्वार्टरफ़ाइनल में स्थान मिलना है। महाराष्ट्र ने 50 ओवर में सात विकेट पर 328 रन का मजबूत स्कोर बनाया जबकि दिल्ली ने 49.2 ओवर में सात विकेट पर 330 रन बनाकर मैच जीत लिया।
 
शिखर ने 118 गेंदों पर 21 चौकों और एक छक्के की मदद से 153 रन की मैच विजयी पारी खेली। उनके जोड़ीदार ध्रुव शौरी ने 75 गेंदों में सात चौकों की मदद से 61रन बनाये। दोनों ने पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की। शिखर जब 44वें ओवर में पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए तब दिल्ली का स्कोर 298 रन पहुंच चुका था। शिखर ने क्षितिज शर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 101 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। क्षितिज ने 29 गेंदों पर 36 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। नीतीश राणा ने 27, ललित यादव ने नाबाद 18 रन और कप्तान प्रदीप सांगवान ने नाबाद सात रन बनाये । महाराष्ट्र की तरफ से सत्यजीत बछव ने 68 रन पर तीन विकेट लिए।
 
इससे पहले महाराष्ट्र की पारी में केदार जाधव ने 86 और अजीम काजी ने 91 रन बनाये। दिल्ली की तरफ से सांगवान ने 61 रन पर दो और ललित यादव ने 69 रन पर तीन विकेट लिए।
 
मजूमदार की नाबाद पारी और नंदी की शानदार गेंदबाजी से जीता बंगाल
 
कप्तान अनुस्तुप मजूमदार (92) नाबाद पारी और ऑफ स्पिन गेंदबाज अर्नब नंदी (4/46) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बंगाल ने एलीट ग्रुप ई मुकाबले में जम्मू-कश्मीर पर 82 रन से बड़ी जीत हासिल की। सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (99) से शानदार शुरुआत मिलने के बाद मजूमदार ने 12 चौकों की मदद से 84 गेंदाें पर नाबाद 92 रनों की पारी खेल 50 ओवर में 368 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जबकि जम्मू-कश्मीर की टीम 45.3 ओवर में 286 रन पर ऑलआउट हो गई। बंगाल की तरफ से नंदी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 46 रन देकर चार विकेट झटके।
 
मांकड की आतिशी शतकीय पारी की बदाैलत हाईस्कोरिंग मैच जीता सौराष्ट्र
 
मध्यक्रम के बल्लेबाज प्रेरक मांकड (174) की आतिशी पारी की बदौलत सौराष्ट्र ने एलीट ग्रुप ई के हाई स्कोरिंग मैच में चंडीगढ़ को 62 रन से हरा दिया। मांकड़ ने 16 चौकों और छह छक्कों की मदद से 130 गेंदों पर 174 रनों की आतिशी शतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत सौराष्ट्र ने 50 ओवर में सात विकेट पर 388 रन बनाकर चंडीगढ़ को एक मुश्किल लक्ष्य दिया। जवाब में चंडीगढ़ की टीम 50 ओवर में सात विकेट पर 326 रन पर ऑलआउट हो गई। चंडीगढ़ की तरफ से ओपनर अरसलान खान ने सर्वाधिक 61 रन बनाए। सौराष्ट्र की यह चौथी जीत और चंडीगढ़ की पहली हार है। इस हार से चंडीगढ़ की उम्मीदों को झटका लगा है और वह ग्रुप में साराष्ट्रा के बाद दूसरे स्थान पर है।
 
 गेंदबाजों की बदौलत एकतरफा मुकाबला जीता पुड्डुचेरी
 
लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजों सागर उदेशी (4/35) और कन्नन विग्नेश (3/30) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पुडुचेरी ने एलीट ग्रुप डी मुकाबले में हिमाचल प्रदेश पर एकतरफा जीत हासिल की। पुडुचेरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट 227 रन बनाए। इसमें सबसे बड़ा योगदान शेल्डन जैकसन का रहा, जिन्होंने शतकीय पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमाचल की टीम 34.5 ओवर में 123 पर ऑलआउट हो गई। उदेशी और विग्नेश ने क्रमश: 9.5 ओवर में 35 रन पर चार विकेट और सात ओवर में 30 रन पर तीन विकेट झटके।
 
सर्विसेज को बड़े अंतर से मिली पहली जीत
 
कप्तान रजत पालीवाल (78) की अर्धशतकीय पारी और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत सर्विसेज ने एलीट ग्रुप ई मुकाबले में हरियाणा को 112 रन के बड़े अंतर से हरा कर अपनी पहली जीत हासिल की। पालीवाल की नाबाद 78 और ओपनर शिवम तिवारी की 74 रन की पारी की बदौलत सर्विसेज ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 287 रन बनाए, जबकि हरियाणा की टीम 43.3 ओवर में 175 रन पर ही ढेर हो गई। पालीवाल ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का जड़ा। सर्विसेज की यह पहली जीत है।
 
छेत्री के अर्धशतक से कांटे का मुकाबला जीता नागालैंड
 
मध्यक्रम के बल्लेबाज हेम छेत्री (82) की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत नागालैंड ने प्लेट ग्रुप के कांटे के मुकाबले में मणिपुर को 17 रन से हरा कर चार अंक हासिल किए। छेत्री की नाबाद पारी की बदौलत नागालैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 257 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। मणिपुर की टीम ने खूबसूरती से बल्लेबाजी की, लेकिन वह 50 ओवर में नौ विकेट पर 240 रन ही बना पाई। छेत्री सात चौकों और एक छक्के के साथ 85 गेंदों पर 82 रन बना कर नाबाद रहे। मणिपुर की यह लगातार चौथी हार है।
 
कुणाल के आतिशी अर्धशतक से उत्तराखंड की आसान जीत
 
कप्तान कुणाल चंदेला (58) के आतिशी अर्धशतक की बदौलत उत्तराखंड प्लेट ग्रुप मुकाबले में मिजाेरम पर आठ विकेट से अासान जीत दर्ज कर शीर्ष पर बरकरार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मिजाेरजम की टीम 50 ओवर में मात्र 110 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में कप्तान कुणाल चंदेला ने आतिशी अर्धशतक जड़ कर उत्तराखंड को आसान और टूर्नामेंट में चौथी जीत दिलाई। ओपनर कमल सिंह ने भी 40 रन की नाबाद पारी खेली। कुणाल ने आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 30 58 बनाए, जबकि कमल सात चौकों के साथ 23 गेंदों पर 40 रन बना कर नाबाद रहे।
 
प्रीतम की गेंदबाजी ने असम को दिलाई चौथी जीत
 
चेन्नई तेज गेंदबाज प्रीतम दास (5/34) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत असम ने प्लेट ग्रुप मुकाबले में सिक्किम को चार विकेट से हरा कर चौथी जीत दर्ज की। कप्तान रॉबिन बिष्ट के 120 पर रन आउट होने के बाद प्रीतम ने सिक्किम के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। इस कारण सिक्किम 50 ओवर में 245 रन बना पाया। जवाब में असम के बल्लेबाजों ने सूझ बूझ के साथ बल्लेबाजी की और 47.5 ओवर में 249 रन बना कर चार विकेट से यह मुकाबला जीत लिया। सिक्किम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज कुणाल साकिया सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 69 रन बनाए, जबकि साहिल जैन ने चार चौकों और दो छक्कों के सहारे 83 गेंदों पर 61 रन की नाबाद पारी खेली।
 
रोहित की नाबाद पारी की बदौलत जीता मेघालय
 
ओपनर रोहित शाह की 70 रन की नाबाद पारी की बदौलत मेघायल ने प्लेट ग्रुप मैच में अरुणाचल प्रदेश पर आठ विकेट से आसान जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुणाचल प्रदेश की टीम 50 ओवर में 153 रन बना पाई, जवाब में ओपनर रोहित शाह ने सदी हुई नाबाद पारी खेली और 28.5 ओवर में दो विकेट 157 रन बना कर टीम को आठ विकेट से जीत दिलाई। रोहित ने अपनी पारी में आठ चौके लगाए। अरुणाचल की तरफ से अखिलेश साहनी ने सर्वाधिक 45 रन बनाए।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
इस पूर्व इंग्लैंड बल्लेबाज ने दिया खेल भावना का परिचय, पिच पर नहीं फोड़ा हार का ठीकरा