बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shikhar Dhawan, Ankle, Injury, First Test Match
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 दिसंबर 2017 (22:09 IST)

शिखर धवन का टखना चोटिल, पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध

शिखर धवन का टखना चोटिल, पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध - Shikhar Dhawan, Ankle, Injury, First Test Match
मुंबई। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का टखने की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच जनवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है। भारतीय टीम की रवानगी से पहले धवन को लंगड़ाते हुए टीम होटल में प्रवेश करते हुए देखा गया।


उनके बाएं टखने में पट्टियां बंधी थी। उनके साथ फिजियो पैट्रिक फरहार्ट भी थे और उनका एमआरआई स्कैन कराया गया। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘शिखर धवन के टखने की चोट की जांच की गई। फिजियो ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी है। अभी के हिसाब से वह टीम के साथ दौरे पर जा रहा है।

हालांकि यह तय नहीं है कि वह पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं।’ अगर धवन पहले टेस्ट मैच के लिए अनफिट करार दे दिए जाते हैं तो फिर अच्छी फार्म में चल रहे केएल राहुल को मुरली विजय के साथ पारी का आगाज करना पड़ सकता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच बनना चाहते हैं स्पिन के जादूगर वॉर्न