शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shikhar Dhawan and Virat Kohli going through ODI ton drought
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 मार्च 2021 (17:08 IST)

किसकी नजर लगी धवन और कोहली को, 2 साल से नहीं आया वनडे शतक

किसकी नजर लगी धवन और कोहली को, 2 साल से नहीं आया वनडे शतक - Shikhar Dhawan and Virat Kohli going through ODI ton drought
शिखर धवन और विराट कोहली टीम इंडिया के पहले तीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। इनका प्रदर्शन वनडे टीम का स्कोर तय करता है। यह बड़ी पारी खेलते हैं तो टीम जीत का स्वाद चखती है और यह बल्लेबाज जब सस्ते में आउट हो जाते हैं तो टीम का प्रदर्शन लड़खड़ा जाता है।
 
फिलहाल शिखर धवन और विराट कोहली लगभग एक ही मुहाने पर खड़े हैं। दोनों ही बल्लेबाज वनडे शतक के सूखे से गुजर रहे हैं। धवन और कोहली के इस दुख में बहुत सी समानताए हैं। 
 
गौरतलब है कि शिखर धवन (98 रन) और विराट कोहली (56 रन) के शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया पहले वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 317 रनों का स्कोर बना पाई थी। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही बल्लेबाजों का आखिरी शतक साल 2019 में आया था इसके बाद अभी तक दोनों में से कोई वनडे में शतक नहीं लगा पाया है।
 
विराट कोहली साल 2020 में किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगा पाए हैं इसकी कई बार चर्चा हुई थी लेकिन इस चर्चा में यह बात छुप गई थी कि धवन का भी बल्ला पिछले 2 साल से शतक के लिए जूझ रहा है। पहले वनडे में यह संघर्ष खत्म होने ही वाला था कि बेन स्टोक्स ने उनको 98 रनों पर आउट कर दिया।
 
98 पर आउट होकर धवन शतक तो चूक ही गए साथ ही कोहली के नर्वस नाइनटीस के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। अब विराट कोहली के साथ शिखर धवन भी वनडे क्रिकेट में 5 बार 90 से 99 के स्कोर में आउट हो चुके हैं। 
शिखर ने अपना आखिरी वनडे शतक 9 जून 2019 को ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। विराट कोहली ने इस ही साल अगस्त के महीने में क्ववीन्स पार्क ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में दो लगातार शतक जड़े थे और इसके बाद उनके फैंस शतक का इंतजार कर रहे हैं। 

विराट ने अपना आखिरी वनडे शतक 14 अगस्त 2019 को पोर्ट आफ स्पेन में वेस्ट इंडीज के खिलाफ नाबाद 114 रन के रूप में बनाया था, लेकिन उसके बाद से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकल पाया है, हालांकि इस दौरान वह तीन बार 80 रन से आगे निकले हैं।
 
टी-20 फॉर्मेट में तो शतक लगाना बहुत टेढ़ी खीर होती है। पहले वनडे में दोनों ही अच्छे फॉर्म में दिखे थे। कोहली के लिए यह कहा जाता है कि एक बार वह 50 को पार करले तो ज्यादातर मौकों पर वह अपना शतक पूरा कर लेते हैं लेकिन पहलने वनडे में ऐसा नहीं दिखा। मार्क वुड की गेंद को फ्लिक करने के चक्कर में वह आउट हो गए। 
 
यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों ही बल्लेबाजों में से कौन पहले यह शतक का सूखा खत्म करता है और अपने फैंस को तृप्त करता है। इतनी सारी समानताओं के बीच यह भी हो सकता है कि दोनों ही बल्लेबाज अपना अगला शतक एक ही मैच मेें लगाएं और वह मैच इंग्लैंड से खेला जाने वाला दूसरा वनडे हो।

विराट ने पहले वनडे मुकाबले में 56 रन की शानदार पारी खेली थी और उनसे दूसरे मैच में भी इसी तरह की एक और बड़ी पारी की उम्मीद है।32 वर्षीय विराट ने अपने 252 वनडे में 43 शतक बनाए हैं और वह क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के विश्व रिकॉर्ड से छह शतक दूर हैं। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
कप्तान धोनी की अगुवाई में CSK की टीम गई मुंबई, खेलेगी 5 IPL मैच