रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shakib Al Hasan doubtful for the Kanpur Test against India
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 (15:52 IST)

दूसरे टेस्ट से पहले बांग्लादेश के लिए बुरी खबर, यह ऑलराउंडर हो सकता है बाहर

शाकिब के कानपुर टेस्ट में खेलने पर फैसला फिजियो की प्रतिक्रिया पर: सरकार

दूसरे टेस्ट से पहले बांग्लादेश के लिए बुरी खबर, यह ऑलराउंडर हो सकता है बाहर - Shakib Al Hasan doubtful for the Kanpur Test against India
INDvsBANG बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के चयन पैनल के सदस्य हन्नान सरकार ने कहा है कि शाकिब अल हसन के कानपुर टेस्ट में खेलने का फैसला फिजियो की प्रतिक्रिया पर होगा। उन्होंने कहा कि चोटिल ऑलराउंडर शाकिब की चिकित्सीय जांच की जा रही है।

सरकार ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, “हम कल कानपुर जा रहे हैं और आज छुट्टी है। इसके बाद हमारे दो सत्र होंगे और उसके बाद हम शाकिब की कानपुर टेस्ट में उपलब्धता के बारे में फैसला करेंगे और हम इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं करना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा, “वह दो दिनों में फिजियो की निगरानी में है। जब हम मैदान पर वापस आएंगे, तो हमें फिजियो की प्रतिक्रिया मिलेगी। हमें अगले मैच के लिए शाकिब को चुनने से पहले सोचना होगा और अगले मैच से पहले समय है। हम देखेंगे कि वह किस स्थिति में है।”

उल्लेखनीय है कि 37 वर्षीय शाकिब को चेन्नई टेस्ट खेलते समय कंधे और उंगली में तकलीफ महसूस हुई थी। उन्होंने दोनों पारियों में 21 ओवर 129 रन दिये और उन्हें कोई सफलता भी नहीं मिली।भारत और बंगलादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर को कानपुर में शुरु होगा।(एजेंसी)


ये भी पढ़ें
IND vs BAN 2nd Test : कैसी होगी दूसरे मैच की पिच? कुलदीप को मिलेगा मौका? जानें संभावित Playing XI