गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shaheen Afridi needs to be tamed rather than being timid feels Gautam Gambhir
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 (14:22 IST)

शाहीन अफरीदी को डर कर नहीं डरा कर रखना होगा, गौतम ने दी गंभीर सलाह

शाहीन अफरीदी को डर कर नहीं डरा कर रखना होगा, गौतम ने दी गंभीर सलाह - Shaheen Afridi needs to be tamed rather than being timid feels Gautam Gambhir
नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि टी20 विश्व कप के पहले मैच में भारत को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का आक्रामक ढंग से सामना करना चाहिये, न कि उसके सामने विकेट बचाने के बारे में सोचना चाहिये।भारत का सामना मेलबर्न में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा।

घुटने की चोट के कारण एशिया कप से बाहर रहे अफरीदी को आगामी टी20 विश्व कप में भारतीय बल्लेबाजों के लिये कड़ी चुनौती माना जा रहा है।

गंभीर ने स्टार स्पोटर्स के कार्यक्रम ‘गेमप्लान’ में कहा ,‘‘ शाहीन अफरीदी के सामने विकेट बचाने की मत सोचो। उसके खिलाफ रन बनाने के बारे में सोचो। जब आप विकेट बचाने के लिये खेलने लगोगे तो सब कुछ बहुत छोटा हो जायेगा। बैकलिफ्ट, फुटवर्क सब। टी20 क्रिकेट में इस सोच के साथ नहीं खेला जा सकता।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे पता है कि वह खतरनाक गेंदबाज है लेकिन भारतीय बल्लेबाजों को उसके खिलाफ रन बनाने ही होंगे। भारत के पास शीर्ष तीन या चार शानदार बल्लेबाज हैं जो अफरीदी के सामने रन बना सकते हैं।’’

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भारतीय गेंदबाजों को सलाह देते हुए कहा ,‘‘ बाबर आजम या मोहम्मद रिजवान को जगह मत दो। रिजवान पावरप्ले में काफी आक्रामक खेलता है। बाबर को समय लगता है। इनके खेल को समझकर गेंदबाजी करनी होगी।’’

शाहीन अफरीदी विश्व कप के लिए 90 प्रतिशत तैयार : रमीज

कराची पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी के अगुआ शाहीन शाह अफरीदी आगामी टी20 विश्व कप के लिए 90 प्रतिशत तैयार हैं लेकिन उनकी उपलब्धता ऑस्ट्रेलिया में दो अभ्यास मैचों में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगी।

बाईस वर्षीय अफरीदी घुटने की चोट से उबरने के बाद शनिवार को ऑस्ट्रेलिया में राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे। वह 17 और 19 अक्टूबर को क्रमशः इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

रमीज ने कहा, ‘‘मेरी उससे बात हुई और हम चिकित्सकों के भी संपर्क में हैं। हमें जो फीडबैक मिला है उसके अनुसार वह 90 प्रतिशत तैयार है। घुटने की चोट नाजुक होती है और हमें अभ्यास मैचों के बाद यह देखना होगा कि उन्हें किसी तरह की परेशानी महसूस तो नहीं हो रही है। उसने कहा है कि वह तैयार है और मुझे लगता है कि हम भी तैयार हैं।।’’पाकिस्तान को विश्व कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में भारत के खिलाफ खेलना है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
5 टीमों के साथ आयोजित हो सकता है 2023 से शुरु होने वाला Women IPL