गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. India Pakistan fake scorecard of T20 world cup goes viral
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 (16:29 IST)

T20 विश्वकप में भिड़ने से पहले ही भारत पाकिस्तान मैच का स्कोरकार्ड हुआ वायरल

T20 विश्वकप में भिड़ने से पहले ही भारत पाकिस्तान मैच का स्कोरकार्ड हुआ वायरल - India Pakistan fake scorecard of T20 world cup goes viral
23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से आपस में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भिडेंगें। इस बड़े मैच में दोनों देशो की नजरें रहेंगी। ना केवल यह मैच इस कारण बड़ा है क्योंकि भारत- पाकिस्तान की टीमें आपस में भिडेंगी बल्कि जो टीम यह मैच जीतेगी उसकी संभावना सेमीफाइनल में जाने की बढ़ जाएगी।

ऐसे में दोनो ही देशों के फैंस यह चाहते हैं कि यह मैच हर हाल में जीता जाए। इस कड़ी में इस मैच का एक स्कोरकार्ड वायरल हो रहा है। यह स्कोरकार्ड भारतीय फैन ने बनाया है और इसका वीकी लिंक भी स्क्रीनशॉट के जरिए ट्विटर पर वायरल करवाया है।
पहले स्कोरकार्ड की माने तो पाकिस्तान टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित कर रहा है। विराट कोहली 58 गेंदो में शानदार 117 रन बना रहे है। पाकिस्तान की ओर से स्पिनर शादाब खान 42 रन देकर 2 विकेट ले रहे है। इसके जवाब में पाकिस्तान 8 विकेट खोकर 171 रन बना रहा है। जिसमें पाक के कीपर और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 54 गेंदो में 75 रन बना रहे है। भारत की ओर से दीपक चाहर सर्वाधिक 27 रन देकर 4 विकेट ले रहे हैं। यह मैच अंतत भारत 53 रनों से जीत रहा है।
यह फैन यहां भी नहीं रुका, इसके बाद एक और स्कोरकार्ड पहले स्कोरकार्ड के नीचे अपलोड कर दिया। इसमें भारत और बड़ी जीत दर्ज कर रहा है।

दूसरे स्कोरकार्ड की माने तो यहां भी पाकिस्तान टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित कर रहा है। विराट कोहली इसमें भी 39 गेंदो में शानदार 105 रन बना रहे है।जिसकी बदौलत भारत 1 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना रही है। पाक की ओर से शाहीन अफरीदी एकमात्र सफल गेंदबाज दिखाए गए हैं।

वहीं पाकिस्तान की बल्लेबाजी सिर्फ 36 रनों पर सिमट जाती है और कप्तान बाबर आजम 9 रन बना पाते हैं। भुवनेश्वर कुमार 3 ओवर में 9 रन देकर 6 विकेट लेते हैं और भारत 152 रनों से मैच जीत जाती है।
ये भी पढ़ें
T20 विश्वकप से पहले पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चमके सूर्यकुमार, भारत की 13 रनों से जीत