गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shaheen Afridi marries daughter of Shahid Afridi
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 फ़रवरी 2023 (13:55 IST)

शाहीन अफरीदी बने शाहिद अफरीदी के दमाद, निकाह की तस्वीरें हुई वायरल

शाहीन अफरीदी बने शाहिद अफरीदी के दमाद, निकाह की तस्वीरें हुई वायरल - Shaheen Afridi marries daughter of Shahid Afridi
लंबे समय से शाहीन अफरीदी के निकाह की खबरें शाहिद अफरीदी की बेटी से होने की खबरें मीडिया जगत में चल रही थी। जुम्मे के दिन आखिरकार शाहीन अफरीदी ने शाहिद अफरीदी से निकाह कर लिया।  यह निकाह कराची में हुआ जिसकी पाक मीडिया में खासी चर्चा हुई।
 
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम, शादाब खान और पूर्व कप्तान सरफराज अहमद समेत कई बड़े खिलाड़ी शाहीन की शादी में शरीक हुए। इस निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खासी वायरल हुई हैं।

2 साल पहले ही बात हो गई थी पक्की

गौरतलब है कि शाहिद अफरीदी ने शाहीन अफरीदी से अपनी बेटी अक्शा का रिश्ता तय किया था। शाहिद अफरीदी की पांच बेटियां है। तब अक्शा 20 साल की थी और अपने पिता के साथ में अक्सर मैच देखने स्टेडियम में नजर आती है।

दोनों ही परिवार इस रिश्ते से राजी थे। शाहीन अफरीदी के परिवार ने ही इस रिश्ते के लिए पहल की थी जिसे शाहिद अफरीदी ने सहजता से स्वीकार कर लिया था।
ये भी पढ़ें
रविंद्र जड़ेजा जुड़े टीम इंडिया से बॉर्डर गावस्कर सीरीज के अभ्यास सत्र में बहाया पसीना (PIC)