मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shafali Verma led team India surges in Final of inaugural Under 19 World Cup after an 8 wicket victory over Kiwis
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 जनवरी 2023 (13:38 IST)

Under 19 Women World Cup के फाइनल में पहुंचा भारत, न्यूजीलैंड को 8 विकेटों से रौंदा

Under 19 Women World Cup के फाइनल में पहुंचा भारत, न्यूजीलैंड को 8 विकेटों से रौंदा - Shafali Verma led team India surges in Final of inaugural Under 19 World Cup after an 8 wicket victory over Kiwis
पोचेफस्ट्रूम: पार्शवी चोपड़ा (20 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद श्वेता सेहरावत (61 नाबाद) और सौम्या तिवारी (22) की आतिशी पारी की बदौलत भारत ने महिला टी-20 अंडर-19 विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से रौंद कर शान के साथ फाइनल में प्रवेश किया।
 
सेनवेस पार्क में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 107 रन बनाये। जवाब में भारतीय लड़कियों ने 14.2 ओवर में दो विकेट खोकर 110 रन बनाते हुये विजयी लक्ष्य हासिल किया।
 
पाशर्वी ने अपनी फिरकी में न्यूजीलैंड को फंसाते हुए चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिये। इसके अलावा टिटास साधू, मन्नत कश्यप, सोनम यादव और अर्चना देवी के अलावा कप्तान शेफाली वर्मा ने एक-एक सफलता हासिल की।
न्यूजीलैंड के लिये जॉर्जिया प्लिमर और इज़ाबेला गेज़ के अलावा कोई भी बल्लेबाज विकेट पर समय नहीं बिता सका। प्लिमर ने 32 गेंद पर दो चौकों के साथ 35 रन बनाये जबकि इज़ाबेला ने 22 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत 26 रन का योगदान दिया।

कप्तान इज़ी शार्प ने 13 रन बनाये जबकि न्यूजीलैंड के अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शेफाली वर्मा (10) का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन इसके बाद सेहरावत ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कीवी टीम पर कहर बरपाया।
सेहरावत ने 45 गेंदों पर 10 चौकों के साथ 61 रन बनाये और सौम्या तिवारी (26 गेंदें, 22 रन, तीन चौके) के साथ 62 रन की मैच जिताऊ साझेदारी की। सौम्या लक्ष्य के करीब आकर एना ब्राउनिंग (18/2) का शिकार हो गयीं, जिसके बाद सेहरावत ने विजयी चौका लगाकर भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया। भारत का सामना रविवार को होने वाले फाइनल में इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में से किसी एक से होगा।(एजेंसी)