• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Security beefed up in Mullanpur ahead of IPL playoff fixtures
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 28 मई 2025 (18:29 IST)

मुल्लांपुर में IPL मैचों के सुचारू संचालन के लिए पंजाब पुलिस हाई अलर्ट पर

IPL
पंजाब पुलिस ने बुधवार को कहा कि पहलगाम में बर्बर आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष के बाद सुरक्षा कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग के क्वालीफायर एक और एलिमिनेटर पर असर पड़ने की संभावना नहीं है।

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के बाद टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया था जिसके बाद आईपीएल कार्यक्रम में फेरबदल करना पड़ा।

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार मुल्लांपुर में बृहस्पतिवार को क्वालीफायर एक और शुक्रवार को एलिमिनेटर का आयोजन होगा जबकि क्वालीफायर दो और फाइनल क्रमश: एक और तीन जून को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

पंजाब के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने कहा, ‘‘मुल्लांपुर स्टेडियम में कल और परसों दो बहुत महत्वपूर्ण मैच हैं। एक क्वालीफायर और एक एलिमिनेटर है। भारत के कोने-कोने से लोग आ रहे हैं। लोगों में काफी उत्साह है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने स्टेडियम और उसके आसपास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। आज इसकी समीक्षा की जा रही है। हमारे पुलिस बल में करीब 65 अधिकारी और 2500 से अधिक जवान तैनात हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यहां आने वालों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। वहीं सुरक्षा के उपाय भी बहुत सख्त होंगे। कल हमने मॉकड्रिल की रिहर्सल की थी। आज भी पुलिस बल मॉकड्रिल की रिहर्सल कर रही है।’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
RCB की फुल फॉर्म टीम से भिड़ेंगे मास्टरमाइंड अय्यर, होगा करारा मुकाबला! ऐसी बनाए Fantasy 11