• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Noor Ahmed nudges Prasidh Krisha to grab Purple cap before playoffs
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 28 मई 2025 (16:10 IST)

IPL 2025 प्लेऑफ से ठीक पहले नूर अहमद ने प्रसिद्ध कृष्णा से छीनी पर्पल कैप

IPL 2025
चेन्नई सुपर किंग्स के अंतिम लीग मैच में नूर अहमद 21 रन देकर तीन विकेट झटकर गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा को पछाड़ते हुए पर्पल कैप तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए है। टूर्नामेंट में 24 विकेट लेने वाले नूर के पास अब और मौका नहीं जबकि प्लेऑफ में पहुंची गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध के पास आगे मैचों में फिर से बेहतर प्रदर्शन कर आगे निकलने का अवसर है।

प्रसिद्ध कृष्णा ने अब तक 14 पारियों में 23 विकेट हैं। हालांकि जीटी के प्लेऑफ में पहुंचने के कारण प्रसिद्ध के पास आगे और भी मैच हैं, जबकि सीएसके का सफर समाप्त हो चुका है। मुबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट 19 विकेटों के साथ तीसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जॉश हेजलवुड 18 विकेटों के साथ चौथे स्थान पर हैं।

जीटी के साई किशोर भी 14 मैचों में 17 विकेट लिये है। कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती भी टूर्नामेंट की 13 पारियों में 17 विकेट ले चुके है। क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस को मुंबई के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेलना है ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा अगर एक विकेट और ले जाते हैं और टीम वह मैच जीत जाती है तो  प्रसिद्ध कृष्णा को एक और मैच नूर से आगे निकलने के लिए मिल सकता है। लेकिन अगर गुजरात हारी तो पर्पल कैप धारी बनने के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को एलिमिनेटर मुकाबले में 2 विकेट लेने पड़ेंगे।
ये भी पढ़ें
ओमान पर अमेरिकी जीत में चमके यह 5 भारतीय मूल के चेहरे