शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Second new ball without saliva in Test cricket brought after 50 or 55 overs: Sachin Tendulkar
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 जून 2020 (16:30 IST)

टेस्ट क्रिकेट में लार के बिना दूसरी नई गेंद 50 या 55 ओवरों के बाद लाएं : सचिन तेंदुलकर

टेस्ट क्रिकेट में लार के बिना दूसरी नई गेंद 50 या 55 ओवरों के बाद लाएं : सचिन तेंदुलकर - Second new ball without saliva in Test cricket brought after 50 or 55 overs: Sachin Tendulkar
मुंबई। महान क्रिकेट चैंपियन सचिन तेंदुलकर का कहना है कि टेस्ट क्रिकेट में सपाट पिचों पर मदद के लिए हर 50वें और 55वें ओवर के बाद दूसरी नई गेंद ली जानी चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर ब्रेट ली से सोशल मीडिया प्लेटफार्म 100 एमबी पर बातचीत में तेंदुलकर ने गेंद को चमकाने में लार की जरूरत और पसीने के इस्तेमाल में चुनौतियों पर बोल रहे थे। 
 
उन्होंने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में अगर पिच अच्छी नहीं है तो खेल का स्तर गिर जाता है। इसके अलावा खेल धीमा हो जाता है क्योंकि बल्लेबाज को पता होता है कि मूर्खतापूर्ण शॉट नहीं खेलने पर मुझे कोई आउट नहीं कर सकेगा और गेंदबाज को पता होता है कि उसे संयम से काम लेना है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘खेल को रोचक बनाए रखने के लिए हर 45 या 50 या 55 ओवर के बाद नई गेंद लेनी चाहिए क्योंकि वनडे में 50 ओवर में हम दो नई गेंद लेते हैं यानी हर 25 ओवर के बाद एक नई गेंद।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
चोट के कारण फेडरर 2020 के बाकी सत्र से बाहर, अगले साल करेंगे वापसी