शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sanju Samson exluded from T20 world cup makes twitterati goes berserk
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 सितम्बर 2022 (13:21 IST)

केएल राहुल की जगह संजू सैमसन को जगह ना देने पर क्रिकेट फैंस हुए नाराज

Sanju Samson
टी-20 विश्वकप के लिए हाल ही में चयन समिति ने बुरे फॉर्म से गुजर रहे केएल राहुल को टीम में बनाए रखा है वहीं संजू सैमसन से दूरी बनाए रखी। इस कारण कई क्रिकेट फैंस बीसीसीआई चयन समिति से नाराज है और उन्होंने इस बात का गुस्सा ट्विटर पर निकाला।

किशोरावस्था में ही अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरने वाले सैमसन ने यहां 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया लेकिन तब से केरल के इस क्रिकेटर ने अब तक सिर्फ 7 वनडे और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले ही खेले हैं।

सैमसन को अंतत: हाल में आयरलैंड, वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे के दौरे पर जाने वाली दूसरे दर्जे की भारतीय टीम में जगह मिली इस कारण टी-20 की संख्या दोहरे अंक में गई, वहीं पिछले साल श्रीलंका से खेले गए 3 वनडे और टी-20 भी इसमें शामिल हैं। यूएई में एशिया कप में हालांकि एक बार फिर नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत के लिए उन्हें जगह खाली की। ऋषभ पंत एक ऐसे विकेटकीपर हैं जो 3 से 4 बार टीम इंडिया को हार से जीत की दहलीज पर ले गए हैं। उनको हटाकर टीम संजू सैमसन को नहीं ले सकती लेकिन बुरे फॉर्म से गुजर रहे केएल राहुल की जगह संजू सैमसन को खिलाया जा सकता था।

केएल राहुल का एशिया कप में था बुरा प्रदर्शन

भारत के लिए शीर्ष तीन बल्लेबाजी क्रम में लोकेश राहुल के पावर प्ले में विकेट बचाने की योजना टीम की मुश्किलें बढ़ा रही है।इसमें कोई शक नहीं की राहुल के पास प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन वह एशिया कप में अपनी प्रतिष्ठा के अनुसार बल्लेबाजी करने में विफल रहे।

केएल राहुल ने अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र अर्धशतक जड़ा लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कुल 5 मैचों में केएल राहुल ने सिर्फ 132 रन बनाए।हर मैच में या तो वह सस्ते में आउट हो गए या फिर शुरुआत को भुना नहीं पाए। इस कारण ट्विटर पर संजू सैमसन के समर्थन में कई ट्वीट्स देखने को मिले।

ये भी पढ़ें
डेविड वॉर्नर के सिर सज सकता है वनडे कप्तानी का ताज, लेकिन यह है समस्या