गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sandeep Patil, Virat Kohli, Rohit Sharma
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 दिसंबर 2017 (21:58 IST)

संदीप पाटिल की नजर में विराट से बेहतर बल्लेबाज हैं रोहित

संदीप पाटिल की नजर में विराट से बेहतर बल्लेबाज हैं रोहित - Sandeep Patil, Virat Kohli, Rohit Sharma
नई दिल्ली। विराट कोहली को भले ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता हो, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता संदीप पाटिल इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। पाटिल का मानना है कि वर्तमान में रोहित शर्मा टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं और सीमित ओवर प्रारूप में तो विराट से भी कहीं बेहतर हैं।


रोहित ने विराट की अनुपस्थिति में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और ट्वंटी 20 सीरीज़ में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी की थी और भारत को 2-1 तथा 3-0 से जीत दिलाई। लेकिन इस दौरान उनकी व्यक्तिगत बल्लेबाज़ी ज्यादा चर्चा में रही। रोहित ने वन-डे सीरीज़ के दूसरे मैच में दोहरा शतक बनाया और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए।

उन्होंने ट्वेंटी-20 सीरीज में भी 118 रन की तेज़ शतकीय पारी खेली। पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि विराट टेस्ट क्रिकेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हो सकते हैं लेकिन वन-डे और ट्वेंटी-20 में रोहित उनसे कहीं आगे हैं। उन्होंने एक चैनल से कहा कि विराट के प्रशंसकों को यह बात भले ही अच्छी न लगे लेकिन सच तो यही है कि रोहित मौजूदा समय में टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में विराट से बेहतर बल्लेबाज़ स्टीवन स्मिथ को बताया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
लापरवाही की हद, टार्च की रोशनी में कर दिए मोतियाबिंद के ऑपरेशन