बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. sachintendulkarhomestrike
Written By
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 14 मई 2016 (15:22 IST)

ठगी के बाद सचिन के घर के बाहर भूख हड़ताल

ठगी के बाद सचिन के घर के बाहर भूख हड़ताल - sachintendulkarhomestrike
भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को 'भगवान' मानने वाले एक व्यक्ति के साथ कथिततौर पर दो करोड़ की जमीन की ठगी हुई है, जिसके बाद यह व्यक्ति सचिन के घर के बाहर भूख हड़ताल करने जा रहा है। 
 
इस मामले से सचिन का संबंध यह है कि जिस अमित एंटरप्राइजेज के कर्ताधर्ता ने इस कथित धोखाधड़ी को अंजाम दिया है, सचिन कभी उस अमित एंटरप्राइजेज के ब्रांड एम्बसेडर थे।
 
33 वर्षीय पुणे निवासी लैब टेक्‍निशियन संदीप कुरहडे 18 मई को बांद्रा वेस्‍ट में पेरी क्रॉस रोड पर सचिन के घर के बाहर अनिश्‍चित काल के लिए भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
 
दूसरी ओर अमित एंटरप्राइजेज के रोहन पेट ने जमीन हड़पने के मामले को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा ह कि सचिन का नाम बीच में लाकर बेवजह मामले को तूल दिया जा रहा है। 
ये भी पढ़ें
विजेंदर सिंह का डब्ल्यूबीओ खिताबी मुकाबला स्थगित