गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar, Indian women's cricket team, Mitali Raj
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 जनवरी 2018 (20:23 IST)

सचिन ने की दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले महिला टीम की हौसलाअफजाई

सचिन ने की दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले महिला टीम की हौसलाअफजाई - Sachin Tendulkar, Indian women's cricket team, Mitali Raj
मुंबई। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्यों की हौसलाअफजाई की, जो एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका के कड़े दौरे पर रवाना होंगी।


पता चला है कि तेंदुलकर ने मिताली राज की अगुआई वाली टीम की सदस्यों से एक घंटे से अधिक समय तक यहां मुंबई क्रिकेट संघ के बांद्रा कुर्ला परिसर में बात की। भारतीय महिला क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन एकदिवसीय और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी।

एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत किंबर्ली में पांच फरवरी, जबकि टी20 श्रृंखला की शुरुआत पोटचेफस्ट्रूम में 13 फरवरी को होगी। महिला क्रिकेट टीम की सदस्यों ने इस दौरान तेंदुलकर से पूछा कि वह टेस्ट मैच से पहले कैसे तैयारी करते थे।

पता चला है कि इस महान बल्लेबाज ने खिलाड़ियों से कहा कि वह सकारात्मक मानसिकता के साथ उतरें और उन्हें सलाह दी कि वे वहां के हालात को लेकर चिंतित नहीं हों। तेंदुलकर ने साथ ही सलाह दी कि वह अपने ऊपर दबाव नहीं लें और छोटी गलतियां करने से बचें। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लचर प्रदर्शन के बाद कोच रवि शास्त्री ने दी ये सफाई...