शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Royal Challengers Bangalore, Partners, Max Life Insurance, Virat Kohli, IPL,
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 मार्च 2019 (23:06 IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पार्टनर बना मैक्स लाइफ इंश्योरेंस

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पार्टनर बना मैक्स लाइफ इंश्योरेंस - Royal Challengers Bangalore, Partners, Max Life Insurance, Virat Kohli, IPL,
नई दिल्ली। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने आईपीएल के 23 मार्च से शुरू होने वाले आगामी सत्र के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ अपने गठबंधन की मंगलवार को घोषणा की।
 
 
इस गठबंधन के अंतर्गत मैक्स लाइफ इंश्योरेंस आईपीएल में बैंगलोर टीम की आधिकारिक जीवन बीमा पार्टनर होगी। इस गठजोड़ के बारे में प्रशांत त्रिपाठी, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने कहा, भारत एक युवा देश है और टी-20 युवाओं से जुड़ने के लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म की पेशकश करता है।

मैक्स लाइफ के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़ाव का उद्देश्य उनके विविधतापूर्ण और गतिशील प्रशंसक आधार के माध्यम से युवाओं से प्रभावी तरीके से जुड़ना है। 
 
इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण की शुरुआत 23 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले से होगी।
ये भी पढ़ें
गांगुली और पोंटिंग ने कहा, नंबर चार पर खेलें पंत