गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Virat to return as India has a task cut out to negate series loss against windies
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (13:45 IST)

INDvsWI तीसरे वनडे में होगी विराट रोहित की वापसी, सीरीज दांव पर

INDvsWI तीसरे वनडे में होगी विराट रोहित की वापसी, सीरीज दांव पर - Rohit Virat to return as India has a task cut out to negate series loss against windies
INDvsWI दूसरे वनडे में आंखे खोल देने वाली हार का स्वाद चखने के बाद भारतीय टीम मंगलवार को तीसरे वनडे में वेस्ट इंडीज को हराकर शृंखला अपने नाम करने उतरेगी।

दूसरे वनडे में हार मिलने के बाद भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि वह “बड़ी तस्वीर की ओर” देख रहे हैं। इस बड़ी तस्वीर का धुंधलापन कम करने के लिये द्रविड़ ने बारबाडोस में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना भारतीय टीम को उतारने का फैसला किया।

नतीजा यह रहा कि युवा प्रतिभाओं से सजी दिशाहीन भारतीय टीम मुंह के बल गिर पड़ी। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में क्वालीफाई तक न करने सकने वाली वेस्ट इंडीज ने भारत को छह विकेट से हरा दिया। ब्रायन लारा स्टेडियम में उतरते हुए भारतीय टीम न सिर्फ मुकाबला जीतकर शृंखला में विजयी होना चाहेगी, बल्कि उन सवालों के जवाब भी ढूंढेगी जिनका ज़िक्र कोच द्रविड़ ने दूसरे वनडे के बाद किया था।

तीसरे एकदिवसीय मैच में रोहित और कोहली का खेलना लगभग तय है। भारतीय टीम प्रबंधन संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को भी मौका देना चाहेगी। ऐसे में भारत के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है। यह भी संभव है कि वामहस्त तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट को भी ‘बड़ी तस्वीर’ को ध्यान में रखते हुए मौका दिया जाये।

सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन ने शुरुआती दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और अगर उन्हें तीसरे वनडे में मौका मिलता है तो वह इस सीरीज़ का सकारात्मक अंत करना चाहेंगे। शुभमन गिल भले ही दो मुकाबलों में पचासा न जमा सके हों, लेकिन इस दौरे से पहले एकदिवसीय क्रिकेट में उनकी फॉर्म अच्छी रही थी। दूसरे वनडे में भी गिल अच्छी लय में नज़र आये थे और कोच द्रविड़ भी उनकी फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हैं।

सैमसन को अगर मौका मिलता है तो उन्हें नंबर तीन पर आकर अपनी छाप छोड़नी होगी। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर में से कोई भी अगर विश्व कप के लिये फिट न हो सका तो सैमसन मध्यक्रम में कारगर साबित हो सकते हैं। दूसरी ओर, टी20 में अपना लोहा मनवा चुके सूर्यकुमार वनडे क्रिकेट में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और उनकी लगातार गिरती फॉर्म कोच द्रविड़ को विश्व कप से पहले सोचने पर मजबूर कर सकती है।

वेस्टइंडीज भले ही विश्व कप में नहीं जाएगा, लेकिन उसके पास हाल के दिनों में भारत के खिलाफ एक दुर्लभ वनडे सीरीज जीत दर्ज करने का मौका है। दोनों टीमों ने 2006 के बाद से एक-दूसरे के खिलाफ 12 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली हैं और हर बार भारत ने जीत हासिल की है।(एजेंसी)

भारतीय स्क्वाड : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, जयदेव उनादकट, रुतुराज गायकवाड़।

विंडीज स्क्वाड : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़, शाई होप, शिमरन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स, ओशेन थॉमस, केविन सिंक्लेयर, रोवमैन पॉवेल, डोमिनिक ड्रेक्स।
ये भी पढ़ें
टेस्ट करियर की आखिरी गेंद पर लिया विकेट, टीम को दिलाई 49 रनों से जीत, स्टुअर्ट ब्रॉड की शानदार विदाई