• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma will be seen as Super hero in Comic
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 10 जून 2016 (10:11 IST)

अब सुपर हीरो बनेंगे रोहित शर्मा...

अब सुपर हीरो बनेंगे रोहित शर्मा... - Rohit Sharma will be seen as Super hero in Comic
नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कॉमिक सीरीज 'हायपर टाइगर्स का अनावरण किया। यह कॉमिक पर्यावरण के सुपर हीरो पर आधारित है जिसे उन्होंने 'ग्रीन टाइगर' नाम दिया है।
 
रोहित ने कहा कि उनके इस प्रयास में ग्रैफिक इंडिया और ब्रिटेन के 'आईएसएम कॉमिक्स' और 'कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट' भी शामिल हैं जिसके जरिए वे अपने प्रशंसकों तक पहुंचना चाहते हैं।  उन्होंने कहा कि वे ग्रैफिक इंडिया के काम के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, जो कि भारत के नए सुपरहीरो के लिए काम कर रहा है। डिजिटल कॉमिक सभी के लिए मुफ्त है।
 
उल्लेखनीय है कि भारत में क्रिकेट काफी लोकप्रिय खेल है। ऐसे में इसके जरिए पर्यावरण जागरूकता का संदेश लोगों तक पहुंचाने का मकसद शुरुआती तौर पर सफलता के संकेत देता है। 
 
हाइपर टाइगर्स भविष्य में वर्ष 2077 की कहानी कहती हुई कॉमिक सीरीज है जिसमें भारत के एक छोटे से गांव की क्रिकेट टीम और उसके रहस्यमयी सुपरहीरो 'ग्रीन टाइगर' के कारनामों का जिक्र होगा। ग्रीन टाइगर के पास धरती और कुदरत से जुड़ी हुई कुछ जबर्दस्त शक्तियां हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जीव मिल्खा सिंह ने अमेरिकी ओपन के लिए क्वालीफाई किया