गेंदबाजों की हुई पिटाई तो डरे रोहित, वनडे विश्वकप में ओस से बचने के लिए दी यह सलाह
हैदराबाद: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने हमवतन रविचंद्रन अश्विन के मश्वरे को दोहराते हुए मंगलवार को कहा कि ओस के खतरे से बचने के लिये अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप 2023 के मुकाबले सामान्य से कुछ समय पहले शुरू होने चाहिये।
उल्लेखनीय है कि अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी एक वीडियो में कहा था कि विश्व कप के मुकाबले पूर्वाह्न 11:30 बजे शुरू होने चाहिये, ताकि दूसरी पारी में पड़ने वाली ओस मैच के नतीजे पर असर न डाल सके।
रोहित ने कहा, “यह एक अच्छा विचार है। विश्व कप होने जा रहा है, तो आप नहीं चाहते कि टॉस मुकाबले में कोई भूमिका निभाए। आप उसकी भूमिका को पूरी तरह खत्म करना चाहते हैं। मुझे मैच जल्दी शुरू करने का खयाल अच्छा लगा, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह हो सकता है या नहीं।”
रोहित ने कहा, “प्रसारक यह निर्णय लेंगे कि मैच कब शुरू होना है। आदर्श रूप से आप मैच में किसी तरह की बढ़त नहीं चाहते। आप किसी एक टीम को अनुचित बढ़त मिले बिना अच्छी क्रिकेट देखना चाहते हैं। यह (ओस) वह चीजें हैं जो आपके बस में नहीं होतीं।” कुछ दिन पहले श्रीलंका को 3-0 से हराने के बाद रोहित का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज एक बड़ी चुनौती साबित होगी। खासकर तब जब ना केवल न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पहले वनडे में शुभमन गिल को छोड़कर सबको सस्ते में आउट किया और बल्कि ओस का फायदा उठा कर एक खत्म हो चुके मैच को ब्रेसवेल और सेंटनर की बल्लेबाजी से जीवित कर दिया।
रोहित ने कहा, “हम सिर्फ एक टीम के रूप में सुधार करना चाहते हैं और हमारे सामने जो कुछ भी है, बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग, हम इस सब में सुधार करने की कोशिश करते हैं। यह एक अच्छा अवसर और अच्छा विपक्ष है, इसलिए हम बाहर आने के लिये खुद को चुनौती दे सकते हैं और यहां एक टीम के रूप में जो हासिल करना चाहते हैं उसे हासिल कर सकते हैं।”
उन्होंने कहा, “हमने देखा कि न्यूजीलैंड एक बहुत अच्छी टीम है। वे पाकिस्तान में एक अच्छी सीरीज जीतकर आ रहे हैं। जाहिर है कि वे अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं, इसलिए हमारे लिये अपनी योजनाओं पर अमल करना चुनौतीपूर्ण होगा। ईशान के मामले में, वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेगा। मुझे खुशी है कि बंगलादेश में उस बेहतरीन पारी के बाद उसे यहां मौका मिला।”
गौरतलब है कि ओस बहुत समय से टीम इंडिया के लिए मुसीबत का कारण बनी हुई है। पिछले साल दिसंबर महीने में ओस के कारण भारत को बांग्लादेश से 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ओस ने कल भी न्यूजीलैंड का खासा साथ दिया 131 पर 6 विकेट से मेहमान 337 रन तक पहुंच गए थे और भारत बमुश्किल 12 रनों से मैच जीत पाया। वनडे विश्वकप में ऐसा ना हो इस कारण रोहित शर्मा ने यह सुझाव दिया है।