• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India defeats Newzealand by twelve runs in first ODI
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 जनवरी 2023 (22:50 IST)

हैदराबाद वनडे में भारत ने 12 रनों से न्यूजीलैंड को हराया

हैदराबाद वनडे में भारत ने 12 रनों से न्यूजीलैंड को हराया - India defeats Newzealand by twelve runs in first ODI
हैदराबाद: पंजाब की सनसनी शुभमन गिल (208) के तूफानी दोहरे शतक की बदौलत भारत ने तीन मैचों की एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय श्रृखंला के पहले मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 रन से रोमांचक जीत अर्जित की।
 
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवर में 349 रनो का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवर में 337 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड को जीत की ओर ले जाने में मिचेल ब्रेसवेल (140) ने भरपूर प्रयास किया मगर शार्दुल ठाकुर ने अंतिम खिलाड़ी के तौर पर उनको पगबाधा आउट कर मैदान पर मौजूद और टीवी स्क्रीन से चिपके भारतीय टीम के करोड़ों प्रशंसकों को मुस्कराने का मौका दे दिया।
 
कप्तान रोहित शर्मा के टास जीत कर पहले बल्लेबाजी के फैसले को खरा बताते हुये शुभमन ने न्यूजीलैंड के कम अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ दी। न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया यह सर्वाधिक निजी स्कोर है। अपने करियर का पहला दोहरा शतक शुभमन ने दो लगातार छक्के लगाकर आक्रमक अंदाज में पूरा किया। अपनी पारी में उन्होने 139.59 के स्ट्राइक रेट से 19 चौके और नौ छक्के जड़े। भारतीय पारी के अंतिम ओवर में हेनरी शिपले की गेंद पर लांग आफ पर खडे फिलिप ने लंबी दौड़ लगा कर उनका शानदार कैच लपका।
शुभमन की धमाकेदार पारी का जवाब देने का जिम्मा न्यूजीलैंड के मध्य क्रम के बल्लेबाज ब्रेसवेल ने उठाया और महज 78 गेंद खेलकर दस छक्कों और 12 चौकों की मदद से 140 रन बनाये और मैच को आखिर तक राेमांच के चरम पर बनाये रखा। ब्रेसवेल के एक दिवसीय करियर का यह दूसरा शतक था। इससे पहले उनका अधिकतम निजी स्कोर 127 नाबाद था। एक समय कीवी टीम के छह विकेट महज 131 रन पर गिर चुके थे और मैच पूरी तरह भारत की गिरफ्त में था मगर ब्रेसवेल ने हरफनमौला मिचेल सेंटनर (57) सातवें विकेट के लिये 162 रन की पार्टनरशिप करके मैच को रोमांचक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया।
 
खतरनाक रूप धारण कर रही इस जोड़ी को तोड़ने के लिये कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को मोर्चे पर लगाया जिसका परिणाम उन्हे 46वें ओवर में मिला जब सिराज ने एक ही ओवर में सेंटनर और नये बल्लेबाज हेनरी शिपले (0) को चलता कर मैच को एक बार फिर भारत के पक्ष में मोड दिया।
 
बाकी का काम अब शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पांड्या को करना था। खर्चीले पांडया ने पहले लोकी फर्ग्यूसन को चलता कर ब्रेसवेल की जीत के इरादे को धूमिल करने का प्रयास किया जबकि आखिरी ओवर में शार्दुल ने ब्रेसवेल को ही निपटा कर जीत के दरवाजे खोल दिये। सिराज ने न्यूजीलैंड के सर्वाधिक चार विकेट 46 रन देकर अपनी झोली में डाले जबकि कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को दो-दो विकेट मिले। बचे हुये दो विकेट मोहम्मद शमी और हार्दिक पांडया ने बांट लिये।
शुभमन के अलावा रोहित शर्मा (34),सूर्यकुमार यादव (31) और हार्दिक पांड्या (28) ने स्कोरबोर्ड पर अपनी मौजूदगी दर्ज करायी हालांकि हाल ही में फार्म में लौटे विराट कोहली का बल्ला आज नहीं चला वहीं श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले इशान किशन भी पांच रन का योगदान देकर खामोशी से पवेलियन लौट गये।
 
न्यूजीलैंड के लिये हेनरी शिपले और डेरिल मिचेल दो दो विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज बने वहीं अनुभवी मिचेल सेंटनर ने 56 रन लुटाकर एक विकेट हासिल किया।(वार्ता)