मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma ODI Sri Lanka shameful defeat
Written By
Last Updated :मोहाली , बुधवार, 13 दिसंबर 2017 (15:30 IST)

रोहित शर्मा का तूफानी दोहरा शतक...

रोहित शर्मा का तूफानी दोहरा शतक... - Rohit Sharma ODI Sri Lanka shameful defeat
मोहाली। अपनी कप्तानी में मिली पिछली शर्मनाक हार से परेशान सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (नाबाद 208) ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए बुधवार को दूसरे करो या मरो के वन-डे में श्रीलंका के खिलाफ रनों की बारिश करते हुए उसके सामने जीत के लिए 393 रन का विशाल लक्ष्य रख दिया।


आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले श्रीलंका के कप्तान तिषारा परेरा का टी-20 लीग के अपने घरेलू मैदान पर टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला भारतीय बल्लेबाजों ने सिरे से गलत साबित कर दिया और चार विकेट के नुकसान पर निर्धारित 50 ओवर में 392 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

पिछले मैच में सात विकेट से हारकर तीन मैचों में 0-1 से पिछड़ गई टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज़ और कार्यवाहक कप्तान रोहित ने मोहाली के मैदान पर ठंड में भी मौसम गरमा दिया और 153 गेंदों में 13 चौके और 12 छक्के लगाकर नाबाद 208 रन की दोहरी शतकीय पारी खेल डाली।

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित सर्वाधिक तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। यह उनका वन-डे में व्यक्तिगत रूप से तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है जबकि वन-डे इतिहास में ओवरऑल यह छठा सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, आधार को बैंक खाते से जोड़ने की समय सीमा हटी