गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma keeping cards close to the chest regarding playing XI
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 फ़रवरी 2023 (19:33 IST)

टॉस के समय ही रोहित करेंगे खुलासा, इन 2 में से किस बल्लेबाज को मिलेगा मौका (Video)

टॉस के समय ही रोहित करेंगे खुलासा, इन 2 में से किस बल्लेबाज को मिलेगा मौका (Video) - Rohit Sharma keeping cards close to the chest regarding playing XI
नागपुर: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम की प्राथमिकताओं का खुलासा नहीं करते हुए कहा कि वे इस बहुप्रतीक्षित श्रृंखला में ‘पिच के आधार पर खिलाड़ियों के चयन’ का रवैया अपनाएंगे।
 
रोहित से विशेष तौर पर यह पूछा गया था कि सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के बीच उनकी पसंद कौन है क्योंकि पर्याप्त संकेत मिले हैं कि टीम प्रबंधन खराब फॉर्म से जूझ रहे उप कप्तान लोकेश राहुल को टीम से बाहर नहीं करेगा।
 
रोहित ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘‘कल सुबह नौ बजे टॉस के समय।’’शुभमन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं जबकि सूर्यकुमार यादव में नाथन लियोन जैसे अनुभवी गेंदबाजों की लय बिगाड़ने की क्षमता है और भारतीय कप्तान ने स्पष्ट किया है कि अंतिम एकादश का चयन करते हुए खिलाड़ी की फॉर्म जितनी महत्वपूर्ण होगी विशिष्ट पिच पर उसके कौशल पर भी उतना ही ध्यान दिया जाएगा।
रोहित ने कहा, ‘‘यह कड़ा फैसला होगा। हमें पता है कि काफी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं, यह टीम के लिए अच्छा संकेत है।’’उन्होंने कहा, ‘‘चयन एक मुद्दा है और यह दर्शाता है कि काफी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यह टीम के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है, हमें बस प्रत्येक पिच को देखना होगा और सर्वश्रेष्ठ एकादश का चयन करना होगा। हम अतीत में भी ऐसा करते आए हैं और भविष्य में भी ऐसा ही करेंगे।’’
 
भारतीय कप्तान ने कहा,‘‘खिलाड़ियों के लिए संदेश साफ है। हम पिच के आधार पर खिलाड़ियों को खिलाने को तैयार हैं। जो भी पिच हो, जिसकी भी हमें जरूरत हो, हम उसे टीम में शामिल करेंगे। यह सामान्य सी बात है।’’
 
यह पूछने पर कि जामथा की पिच को देखते हुए सूर्यकुमार और शुभमन में कौन बेहतर है तो रोहित ने कहा, ‘‘वे हमें अलग अलग विकल्प देते हैं। गिल पिछले तीन से चार महीने से काफी अच्छी फॉर्म में है। काफी बड़े शतक भी बनाए। सूर्यकुमार ने टी20 में दिखाया है कि वह क्या करने में सक्षम है और टेस्ट क्रिकेट में भी वह कैसा खेल दिखा सकता है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘दोनों हमारे लिए स्तरीय विकल्प हैं और हमने अब तक फैसला नहीं किया है कि खेल के सभी पहलुओं को देखते हुए दोनों में से कौन हमारे लिए खेलेगा।’’
 
रोहित ने यह भी खुलासा नहीं किया कि वह इशान किशन पर केएस भरत को प्राथमिकता देंगे या नहीं।उन्होंने कहा, ‘‘आपको साहसिक फैसला करना होगा। ऋषभ ने जिस तरह बल्लेबाजी की उससे वह हमारे लिए महत्वपूर्ण रहा है। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो मध्यक्रम में काम कर सकते हैं। आपको जरूरत होगी कि पारंपरिक क्रिकेट भी खेला जाए, हमारा शीर्ष क्रम मजबूत है और सभी खिलाड़ी रन बना रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि कल जब हम मैच शुरू करेंगे तो इन चीजों को फिर हासिल कर पाएंगे।’’
 
अपनी राष्ट्रीय टीम के पक्ष में माहौल बनाने के लिए मशहूर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का एक समूह पहले ही आरोप लगा चुका है कि एक भी गेंद फेंके जाने से पहले ही जामथा की पिच में बदलाव किया गया है।
 
रोहित ने कहा, ‘‘हमारा ध्यान खेलने पर है, पिछली श्रृंखला जब हम यहां खेले थे तो पिचों को लेकर काफी कुछ बोला गया था और सभी 22 स्तरीय खिलाड़ी है और इससे फर्क नहीं पड़ता की गेंद कितनी टर्न या सीम कर रही है।’’इस तरह का सुझाव दिया जा रहा है कि रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के साथ कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को भी खिलाया जाना चाहिए।
 
रोहित ने इन चारों की तारीफ की लेकिन खुलासा नहीं किया कि कौन खेलेगा, उन्होंने कहा, ‘‘चारों स्तरीय गेंदबाज हैं और जडेजा तथा अश्विन ने काफी क्रिकेट एक साथ खेला है। मुझे लगता है कि अक्षर और कुलदीप को जब भी मौका मिला तो उन्होंने बल्लेबाजों को दबाव में डाला।’’रोहित ने कहा, ‘‘इंग्लैंड के खिलाफ पिछली श्रृंखला में अक्षर ने काफी विकेट चटकाए (27 विकेट) और बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप ने पांच विकेट हासिल किए।’’
 
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘इन चारों का उपलब्ध होना शानदार संकेत है और इनमें से तीन स्तरीय ऑलराउंडर हैं।’’
रोहित ने साथ ही कहा कि नाथन लियोन जैसे दिग्गज स्पिनर को खेलने का कोई विशेष तरीका नहीं है।
रोहित जब जाने लगे तो वे प्रेस बॉक्स में आए और उन्होंने देखा कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के कुछ लोग पिच को परखने की कोशिश कर रहे हैं जिस पर उन्होंने कहा, ‘‘इतना पिच मत देखा यार। क्रिकेट खेलो।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
Border Gavaskar Series: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी, 3 खिलाड़ियों का हुआ डेब्यू