• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma, Hindi cricket news, series
Written By
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 4 नवंबर 2016 (17:52 IST)

सर्जरी से 3 महीने तक क्रिकेट से बाहर हो जाऊंगा : रोहित

सर्जरी से 3 महीने तक क्रिकेट से बाहर हो जाऊंगा : रोहित - Rohit Sharma, Hindi cricket news, series
मुंबई। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि अगर डॉक्टर उनकी चोटिल जांघ के ऑपरेशन का फैसला करते हैं तो वे कम से कम 3 महीने तक क्रिकेट से बाहर हो जाएंगे।
रोहित ने यहां एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा कि मैं नहीं जानता (मैं कितने समय तक क्रिकेट से बाहर रहूंगा) तथा हमारी बीसीसीआई मेडिकल टीम डॉक्टरों से संपर्क में है। अब तक जितने भी स्कैन हुए हैं, उन्हें डॉक्टरों को भेज दिया गया है। हम उनकी राय का इंतजार कर रहे हैं कि सर्जरी कराए या नहीं। अगर हम सर्जरी कराते हैं तो कितने समय की जरूरत होगी। 
 
मुंबई के खिलाड़ी ने कहा कि अभी चीजें स्पष्ट नहीं हैं। मुझे लगता है कि 1 या 2 दिन में चीजें और साफ हो जाएंगी कि सर्जरी होगी या नहीं। अगर हम सर्जरी कराते हैं तो यह अहम फैसला होगा। अगर मैं सर्जरी कराता हूं तो 3 या साढ़े 3 महीने तक नहीं खेल पाऊंगा। हम डॉक्टरों की राय का इंतजार कर रहे हैं, देखिए क्या होता है। 
 
उनकी चोट की प्रकृति के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा कि जैसा कि आपने देखा, रन लेते समय मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, तब मुझे लगा कि मैं क्रीज तक नहीं पहुंच सकता इसलिए मैं कूद गया। इसके बाद हमारे फिजियो ने मुझे कहा कि स्कैन कराना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगले 2 दिन दिवाली थी तो सारे अस्पताल बंद थे इसलिए हमने 1 नवंबर को स्कैन कराया और इसके बाद ही मेडिकल रिपोर्ट बीसीसीआई की मेडिकल टीम को दी गई।
 
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाले रोहित को 29 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में 5वें और फाइनल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान दाएं पैर में चोट लग गई थी। इस 29 वर्षीय खिलाड़ी के नाम वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का विश्व रिकॉर्ड है। 
 
टेस्ट टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को शामिल किए जाने के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा कि हम सभी इंतजार कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि उसे पहला टेस्ट मैच मिले, यह उसके प्रशंसकों, परिवार और दोस्तों के लिए अच्छी खबर होगी। पंड्या मुंबई इंडियंस में रोहित की कप्तानी में खेल चुके हैं।
 
उन्होंने कहा कि उसमें प्रतिभा है, वह तेज गेंद फेंकता है और उसमें निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की भी क्षमता है। वह राज्य की टीम के लिए ऐसा कर चुका है इसलिए मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि वे राष्ट्रीय टीम के लिए भी ऐसा नहीं करेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत में जूझेगा इंग्लैंड : रोड्स