• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jonty Rhodes, South Africa, Premier League
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 4 नवंबर 2016 (17:56 IST)

भारत में जूझेगा इंग्लैंड : रोड्स

भारत में जूझेगा इंग्लैंड : रोड्स - Jonty Rhodes, South Africa, Premier League
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जोंटी रोड्स को लगता है कि इंग्लैंड को आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय परिस्थितियों से निपटने में मुश्किल का सामना करना होगा।
इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी जिसका पहला मैच 9 नवंबर से राजकोट में शुरू होगा। 5 दिवसीय मैचों के अलावा इस लंबे दौर में 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी हैं।
 
आईपीएल की मुंबई इंडियंस के लंबे समय तक क्षेत्ररक्षण कोच रह चुके रोड्स ने कहा कि इंग्लैंड के लिए यहां मुश्किल होगी। भारत में 5 टेस्ट मैच शारीरिक और मानसिक रूप से काफी थकाऊ होंगे, क्योंकि आप ऐसे हालात में होंगे कि परिस्थितियां आपके अनुकूल नहीं होंगी और इससे आप थोड़े दबाव में आ जाओगे। 
 
उन्होंने कहा कि अगर यह 3 मैचों की टेस्ट सीरीज होती तो आप इसमें खेलकर जल्दी निकल सकते थे लेकिन 5 मैचों की सीरीज काफी कठिन होगी। रोड्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 52 टेस्ट और 245 वनडे खेले हैं। 
 
वे यहां इंडियन जूनियर प्लेयर्स लीग टी-20 टूर्नामेंट के मेंटर के तौर पर आए हुए हैं। उन्हें लगता है कि टी-20 क्रिकेट सिर्फ मनोरंजन नहीं है और खेल के इस छोटे प्रारूप ने कुछ बेहतरीन क्रिकेटर दिए हैं, जैसे भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत में पहले भी लगा है इन चैनलों पर प्रतिबंध...