मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma feels T20 World cup preperations is of paramount Importance
Written By
Last Modified: रविवार, 28 अगस्त 2022 (16:36 IST)

Vada Pav Supremacy! पाकिस्तान पर जीत से ज्यादा इस बड़े लक्ष्य पर है रोहित शर्मा का ध्यान (Video)

Vada Pav Supremacy!  पाकिस्तान पर जीत से ज्यादा इस बड़े लक्ष्य पर है रोहित शर्मा का ध्यान (Video) - Rohit Sharma feels T20 World cup preperations is of paramount Importance
दुबई: रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टी20 टीम ने विभिन्न संयोजनों के प्रयोग से गुरेज नहीं किया है और कप्तान ने शनिवार को स्पष्ट किया कि ‘नये जवाब’ ढूंढने की उनकी खोज जारी रहेगी, भले इस राह में उन्हें बाधाओं का सामना करना पड़े।

ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में केवल सात हफ्तों का समय बचा है और रोहित अब भी प्रयोग जारी रखने के इच्छुक हैं।

रोहित ने टीम के चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने फैसला किया था कि हम कुछ चीजों को आजमायेंगे और जब तक आप कोशिश नहीं करोगे, तब तक आप नहीं जान पाओगे कि क्या काम करता है और क्या नहीं। आपको जवाब मिलेंगे। ’’

भारत ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत को आजमाया है जबकि लोकेश राहुल इस टूर्नामेंट में आगाज करने के लिये तैयार हैं। गेंदबाजी में दीपक हुड्डा को एक बार नयी गेंद से गेंदबाजी करायी गयी।

रोहित ने कहा, ‘‘अगर हमें आजमाने का मौका मिलता है तो हमें संयोजनों को आजमाने की जरूरत है। हमने फिर भी चीजों को आजमाने का फैसला किया और अगर इसमें मुश्किलों का सामना किया तो कोई समस्या नहीं। हम प्रयोग करना जारी रखेंगे और हमें नये जवाब ढूंढने के लिये भयभीत नहीं होना चाहिए, भले ही बल्लेबाजी संयोजन हो या गेंदबाजी। ’’
यह पूछने पर कि विराट कोहली किस तरह तैयारी कर रहे हैं तो उन्होंने हमेशा की तरह उनका समर्थन करते हुए जवाब दिया, ‘‘जहां तक मेरा संबंध है तो मुझे वह पूरी तरह से अच्छी फॉर्म में लगता है। वह एक महीने के लंबे ब्रेक के बाद आ रहा है और मुझे उसमें कुछ भी अलग चीज करना दिखायी नहीं दिया। ’’

उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह की जगह जो भी गेंदबाजी के लिये उतरेगा, उसे इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि बुमराह और पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी की कमी खलेगी।
भारत को पिछले टी20 विश्व कप में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस पर उन्होंने कहा, ‘‘देखिये खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हए हैं। यह नया टूर्नामेंट है। नयी शुरूआत है। उस हार के बारे में सोचने का मतलब ही नहीं है। ’’

भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर काफी ‘हाइप’ होती है लेकिन रोहित के लिये महज एक और मैच है जिसमें वह प्रशंसकों के साथ मिलते हैं और प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों से भी हालचाल पूछते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह भले ही हैरान करने वाला हो (उन्हें पाकिस्तान प्रशंसकों से बातचीत करते हुए देखना), लेकिन हमारे लिये ऐसा नहीं है। यह हमारे लिये बिलकुल सामान्य चीज है। आप लोग ‘हाइप’ बनाते हो। मैं मैच पर ध्यान लगाऊंगा। प्रत्येक खिलाड़ी का तैयारी करने का अलग तरीका होता है। कुछ अभ्यास करते हैं, कुछ टीवी देखते हैं, कुछ बड़े मैच से पहले सोना पसंद करते हैं। ’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत-पाकिस्‍तान मैच से पहले राहुल ने संन्यास की घोषणा कर फैंस को चौंकाया