• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma feels elephant in the room needs to be addressed in Srilanka
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 5 अगस्त 2024 (13:31 IST)

INDvsSL वनडे सीरीज में अकेले रोहित शर्मा ढो रहे हैं भारतीय बल्लेबाजी का बोझ

हारने पर दुख होता है, बल्लेबाजी के बारे में चर्चा होगी: रोहित शर्मा

INDvsSL वनडे सीरीज में अकेले रोहित शर्मा ढो रहे हैं भारतीय बल्लेबाजी का बोझ - Rohit Sharma feels elephant in the room needs to be addressed in Srilanka
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को यहां दूसरे वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 32 रन की हार को दुखद बताते हुए कहा कि मध्य ओवरों में बल्लेबाजों के खेलने के तरीके पर चर्चा होगी।

भारतीय टीम 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लेग स्पिनर जेफ्री वांडरसे के छह झटकों से 208 रन पर सिमट गई जिससे एक बार फिर स्पिन के खिलाफ उनकी कमजोरी उजागर हुई।

रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘जब आप कोई मैच हारते हैं तो दुख होता है। यह सिर्फ उन 10 ओवरों के बारे में नहीं है जिसमें भारत ने 50 रन पर छह विकेट खो दिए थे। आपको लगातार क्रिकेट खेलना होता है और हम ऐसा करने में विफल रहे। थोड़ा निराश हूं, लेकिन ऐसी चीजें होती रहती हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम अच्छा नहीं खेले। हम जिस तरह से खेले, उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहता। लेकिन बीच के ओवरों में हमारी बल्लेबाजी के बारे में चर्चा होगी। ’’

रोहित शर्मा ने लगातार 2 मैचों में 2 अर्धशतक जड़े है जबकि अन्य बल्लेबाजों ने स्पिनरो के सामने घुटने टेके हैं। दूसरे एकदिवसीय मैच में रोहित शर्मा ने अकेले ही 44 गेंदो पर 5 चौके और 4 छक्कों से 64 रन बनाए। 97 पर उनका पहला विकेट गिरा था लेकिन उसके बाद पूरी भारतीय टीम महज 111 रन ही बना पाई।
रोहित ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को यहां की पिचों के हिसाब से खुद को ढालना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘आपको पिचों के हिसाब से खुद को ढालना होगा। बायें और दायें हाथ के बल्लेबाजों के संयोजन के साथ हमें लगा कि स्ट्राइक रोटेट करना आसान होगा। लेकिन जेफ्री को श्रेय जाता है, उन्होंने छह विकेट झटके। ’’

पहले मैच में भी रोहित शर्मा ने 47 गेंदो में 7 चौके और 3 छक्के लगाकर 57 रनों की कप्तानी पारी खेली थी लेकिन ऐसी शुरुआत के बाद भी टीम महज 230 रन बना पाई थी और पहला एकदिवसीय मैच टाई हो गया था।
ये भी पढ़ें
नोवाक जोकोविच ने जीता ओलंपिक गोल्ड, Golden Slam पूरा कर इस खास लिस्ट में दर्ज किया अपना नाम