शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma fans club elated after Virat Kohli Steps down from T20 captaincy
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 सितम्बर 2021 (19:56 IST)

टी-20 कप्तानी के बाद हटे विराट कोहली तो रोहित शर्मा के फैंस ने ट्विटर पर मनाया जश्न

टी-20 कप्तानी के बाद हटे विराट कोहली तो रोहित शर्मा के फैंस ने ट्विटर पर मनाया जश्न - Rohit Sharma fans club elated after Virat Kohli Steps down from T20 captaincy
विराट कोहली जितने बेहतरीन बल्लेबाज है उतने ही औसत कप्तान है। कई समय से भारतीय क्रिकेट फैंस की यह मांग थी कि विराट कोहली टीम में रहे लेकिन कप्तानी किसी और खिलाड़ी के हाथ में हो। अब विराट कोहली ने खुद ट्वीट कर टी-20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया है। उन्होंने ट्‍विटर पर इमोशनल पोस्ट भी लिखा है। 
जैसे ही विराट के कप्तानी छोड़ने की खबर सामने आई, ट्विटर पर बवाल मच गया। रोहित शर्मा फैन क्लब जो अक्सर विराट कोहली फैन क्लब को ट्रोल करता रहता है, उसके खुशी के ठिकाने ना रहे। कुछ ऐसे ट्वीट्स ट्विटर पर देखने को मिले।
टी-20 की कप्तानी में रोहित का है कोहली से बेहतर रिकॉर्ड

टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में रोहित शर्मा विराट कोहली से बेहतर कप्तान नजर आते हैं। कुल 19 मैचों में रोहित शर्मा ने टीम की अगुवाई की है और 15 में जीत दिलाई है, इस दौरान सिर्फ 4 मैच टीम इंडिया हारी है। वहीं विराट कोहली की बात करें तो विराट कोहली की अगुवाई में भारत 45 मैच खेला है और 29 में जीत हासिल हुई है। वहीं 14 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। जीत का प्रतिशत देखें तो रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को 78 प्रतिशत बार जीत मिली है वहीं कोहली की कप्तानी में जीत का प्रतिशत 67 है।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली ने क्यों छोड़ी टी-20 की कप्तानी? यह हो सकते हैं कारण