शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma behaves rudely with Yuzavendra Chahal on field
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (17:37 IST)

बीच मैच में रोहित ने चहल को कहा 'चल भाग', वीडियो हुआ वायरल

बीच मैच में रोहित ने चहल को कहा 'चल भाग', वीडियो हुआ वायरल - Rohit Sharma behaves rudely with Yuzavendra Chahal on field
भारतीय क्रिकेट टीम के नवनियुक्त पुर्णकालिक कप्तान रोहित शर्मा को कप्तानी खासी भा रही है। टीम के खिलाड़ी भी रोहित की कप्तानी में ज्यादा सहज दिख रहे हैं।

रोहित एक कप्तान ना होकर एक खिलाड़ी और दोस्त की तरह मैदान पर उनसे बर्ताव करते हुए नजर आते हैं। इसका एक उदाहरण वेस्टइंडीज से हुए दूसरे वनडे में दिखा जब रोहित शर्मा फील्ड सजा रहे थे।

वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर रोहित शर्मा फील्ड सजा रहे थे तभी उन्होंने देखा कि चहल काफी सुस्त गति से काम कर रहे हैं। क्योंकि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शक मौजूद नहीं थे तो रोहित शर्मा ने जो कहा वह स्टंप माइक में कैद हो गया।

रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल से कहा क्या हो गया तेरे को, पीछे क्यों नहीं जाता, चल भाग।
चहल के छक्का खाने के बाद भी रोहित ने दी थी प्रतिक्रिया

युजवेंद्र चहल ने जब ब्रूक्स को आमंत्रित करके छक्का खाया था तो उन्होंने स्लिप्स में खड़े कप्तान की ओर देखकर कहा कि मैं इस बल्लेबाज को फंसाने की कोशिश कर रहा था।
इस पर रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया थी जैसे वह कह रहे हैं हो कि" हां देख लिया वापस जाकर गेंदबाजी कर।"

कप्तान रोहित ने जीत का श्रेय दिया गेंदबाज़ों को

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ कल दूसरे वनडे में मिली जीत का पूरा श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया है।

रोहित ने मैच के बाद कहा,'जीत का पूरा श्रेय हमारे गेंदबाज़ों को जाता है ख़ासकर प्रसिद्ध कृष्णा को। मैंने लंबे समय से ऐसे प्रदर्शन नहीं देखा हैं। जिस तरह उन्होंने उछाल के साथ बल्लेबाज़ों को परेशान किया वह सराहनीय था। आपके पास हर गेंदबाज़ के 10 ही ओवर होते हैं। मैं उनके बल्लेबाज़ी की गहराई को ध्यान में रखते हुए उनके ओवर बचाकर रखना चाहता था। मैदान पर कई खिलाड़ियों ने गणित करने में मेरी मेहनत की। यह बहुत अच्छी बात थी कि हमने मुश्किल परिस्थिति में अच्छा खेल दिखाया।'

कप्तान ने कहा,' सीरीज़ जीतना ख़ुशी की बात है। हमें चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन केएल और सूर्या की साझेदारी अहम थी। जब आप शुरुआत में विकेट गंवाते हैं तो आपके मध्य क्रम को पारी को संभालना पड़ता है और हमने वही किया। गेंद के साथ हमने कमाल का प्रदर्शन किया। यह ज़रूरी हो जाता है कि ऐसे मुश्किल स्थिति में सूर्या बल्लेबाज़ी करें और दिखाए कि वह टीम की ज़रूरतों के हिसाब से खेलें। केएल का स्थान बल्लेबाज़ी क्रम में अस्थिर रहा हैं फिर भी उन्होंने अच्छी पारी खेली। दीपक की पारी भी हमारे लिए अहम थी।'

ऋषभ पंत से ओपनिंग कराने के मुद्दे पर रोहित ने कहा,'मुझसे कहा गया है कि मैं कुछ अलग करूं इसलिए हमने पंत से ओपनिंग करवाई। अगले मैच में शिखर उपलब्ध होंगे और वह ओपन करेंगे। नए प्रयोग करने से हमें हार मिलती है तो उसमें कोई ग़म नहीं है। हमें विचार करना होगा कि क्या हम बाहर बैठे किसी खिलाड़ी को मौक़ा दे या नहीं।'
ये भी पढ़ें
गाबा की पारी से ऋषभ पंत ने जीता साल 2021 का ‘टेस्ट बैटिंग अवार्ड’