शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India draws the first blood of the year by drubbing Windies by 44 runs
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (22:19 IST)

साल 2022 की पहली सीरीज जीता भारत, दूसरे वनडे में इंडीज को 44 रनों से हराया

साल 2022 की पहली सीरीज जीता भारत, दूसरे वनडे में इंडीज को 44 रनों से हराया - India draws the first blood of the year by drubbing Windies by 44 runs
साल 2022 में भारत ने पहली सीरीज (किसी भी प्रारूप में) जीत ली है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रन बनाए। लेकिन मामूली स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर पाए और 193 पर ऑलआउट हो गए।

मध्य क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (64) और उप कप्तान लोकेश राहुल (49) की जुझारू पारियों के बाद तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (12 रन पर चार विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के सधे हुए प्रदर्शन की बदौलत भारत ने बुधवार को यहां वेस्ट इंडीज को दूसरे वनडे में 44 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।

भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 237 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया और बेहतर गेंदबाजी करते हुए विंडीज को 46 ओवर में 193 रन पर समेट दिया।

वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ भारत की यह 11वीं लगातार वनडे सीरीज जीत है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ भी लगातार इतनी ही वनडे सीरीज जीती है जो इस सीरीज के बाद भारत के दौरे पर आने वाली है।

वहीं वेस्टइंडीज के लिए यह साल की दूसरी वनडे सीरीज हार है। इससे पहले आयरलैंड ने उन्हें उन्हीं के घर में 1-2 से हरा दिया था। यह 17वें वनडे में 11वां मौका है जब वेस्टइंडीज पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पायी।
भारत ने बनाए 9 विकेट पर 237 रन

मेहमान टीम वेस्ट इंडीज ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और अच्छी गेंदबाजी करते हुए शुरुआत में कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और विराट कोहली के विकेट लेकर भारत को बड़े झटके दिए। परिणामस्वरूप मध्य क्रम पर दबाव आया, लेकिन सूर्यकुमार और राहुल ने क्रमश: पांच चौकों की मदद से 83 गेंदों पर 64 और चार चौकों और दो छक्कों के सहारे 48 गेंदों पर 49 रन की जुझारू पारियां खेल कर टीम को संकट से बाहर निकाला। दोनों के बीच चौथे विकेट 91 रन की साझेदारी हुई।

राहुल के आउट होने के बाद सूर्यकुमार ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ पांचवें विकेट के लिए भी 43 रन की साझेदारी बनाई। फिर अंत में दीपक हुड्डा के 29, वॉशिंगटन सुंदर के 24 रन और युजवेंद्र चहल के 11 रन के योगदान की बदौलत भारत 50 ओवर में नौ विकेट पर 237 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा।
नई रणनीति के तहत पंत रोहित के साथ ओपनिंग के लिए उतरे, लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर नौ के स्कोर पर रोहित के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा। वह आठ गेंदों में पांच रन बना कर आउट हुए, जबकि 39 के स्कोर पर पंत के रूप में दूसरा विकेट गिरा, जो 34 गेंदें खेल कर 18 रन पर आउट हुए, जिसमें उन्होंने तीन चौके लगाए।

पूर्व कप्तान विराट कोहली भी आज कुछ खास नहीं कर पाए और तीन चौकों के सहारे 30 गेंदों पर 18 रन पर आउट हो गए। पंत और विराट दोनों काे युवा तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ ने आउट किया। उन्होंने सात ओवर में 29 पर दो, जबकि अल्जारी जोसफ ने 10 ओवर में 36 रन पर दो विकेट लिए। केमर रोच, जेसन होल्डर, अकील हुसैन और फेबियन एलेन को भी एक-एक विकेट मिला।

ALSO READ: न्यूजीलैंड से मिली 18 रनों से हार तो हरमनप्रीत कौर ने लगाई लड़कियों को लताड़

भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी

कृष्णा ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लेकर विंडीज के शीर्ष क्रम को झकझोरा और फिर केमार रोच को पगबाधा कर विंडीज की पारी समेट दी। शार्दुल ठाकुर ने 41 रन पर दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुन्दर और दीपक हुड्डा को एक एक विकेट मिला।
विंडीज की तरफ से शमार ब्रुक्स ने सर्वाधिक 44 रन बनाये जबकि ओपनर शाई हॉप ने 27, अकील हुसैन ने 34 और ओडीन स्मिथ ने 24 रन बनाये। विंडीज की पारी 76 रन पर पांच विकेट गंवाकर लड़खड़ा गयी थी। विंडीज ने अपना आठवां विकेट 159 के स्कोर पर गंवाया लेकिन स्मिथ ने दो जबरदस्त छक्के लगाकर भारतीयों की धड़कनें बढ़ा दीं लेकिन सुन्दर ने स्मिथ को बॉउंड्री पर विराट कोहली के हाथों कैच कराकर भारत का रास्ता साफ़ कर दिय।

रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में पहली वनडे सीरीज जीती जबकि भारत की विंडीज के खिलाफ यह लगातार 11 वीं वनडे सीरीज जीत है और उसने पाकिस्तान के जिम्बाब्वे के खिलाफ 11 सीरीज जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कृष्णा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
ये भी पढ़ें
दूसरे वनडे में भारत की शानदार जीत के हीरो रहे यह 3 स्टार खिलाड़ी