गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma becomes first Indian Captain to lose a bilateral series agaisnt Srilanka in 21st Century
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (19:11 IST)

21वीं सदी में श्रीलंका से वनडे सीरीज गंवाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने रोहित शर्मा

रोहित ने कहा, भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन के खिलाफ अपनी योजनाओं पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत

INDvsSL
रोहित शर्मा ने बुधवार को तीसरे वनडे में 110 रन की हार के साथ श्रीलंका के खिलाफ 27 साल में पहली द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला गंवाने के बाद भारतीय बल्लेबाजों से स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अपनी व्यक्तिगत योजनाओं पर ‘गंभीरता से विचार’ करने का आग्रह किया।

रोहित की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारने का अनचाहा रिकॉर्ड बना। वह इस 21वीं सदी में श्रीलंका से वनडे सीरीज हारने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। इससे पहले साल 1997 में श्रीलंका ने भारत को 3-0 से वनडे सीरीज में हराया था, जब भारत के कप्तान सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के कप्तान अर्जुन रणतुंगा थे।

श्रीलंका के 249 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 26.1 ओवर में मात्र 138 रन पर ढेर हो गया। श्रीलंकाई स्पिनरों ने एक बार फिर कहर बरपाया जिसमें दुनिथा वेलालागे ने 27 रन देकर पांच चटकाए जबकि महीश तीक्षणा और जेफ्रे वांडरसे ने दो-दो विकेट हासिल किए।

स्पिन के खिलाफ भारत के संघर्ष के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह चिंता का विषय है लेकिन यह कुछ ऐसा है जिस पर हमें गंभीरता से विचार करने की जरूरत है - हमारी व्यक्तिगत खेल योजनाएं - और यह कुछ ऐसा है (जिससे) हम निश्चित रूप से इस श्रृंखला में दबाव में थे।’’

रोहित ने कहा कि श्रृंखला हारना ‘दुनिया का अंत’ नहीं है लेकिन यह 2023 विश्व कप फाइनल में जगह बनाने वाली टीम को काम करने के लिए बहुत कुछ देता है।भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘श्रृंखला हारने का मतलब दुनिया का अंत नहीं है। ये खिलाड़ी पिछले कुछ वर्षों से बहुत अच्छा खेल रहे हैं, लगातार। आप कुछ श्रृंखलाएं हारेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने सीरीज गंवा दी और मुझे लगता है कि हमें सकारात्मक पहलुओं के बजाय कई क्षेत्रों पर ध्यान देने की जरूरत है। हमें पीछे जाकर देखना होगा कि जब हम इस तरह की परिस्थितियों का सामना करेंगे तो हमें क्या करना होगा।’’
भारत ने इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में श्रीलंका को 3-0 से हराया था।

भारतीय कप्तान ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।रोहित ने कहा, ‘‘हमने पूरी श्रृंखला में अच्छा क्रिकेट नहीं खेला और इसलिए हम यहां खड़े हैं। पूरी श्रृंखला में कुछ सकारात्मक चीजें भी रहीं। उन्होंने कहा, ‘‘स्पिनरों ने किस तरह से गेंदबाजी की, बीच में कुछ बल्लेबाजों ने भी।’’

श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने स्वीकार किया कि वह भारत पर श्रृंखला जीत के लिए अपनी टीम का नेतृत्व करने के बाद ‘खुश’ थे।उन्होंने कहा, ‘‘मैं अभी एक खुश कप्तान हूं और मुझे लगता है कि टीम ने पूरी श्रृंखला में सभी चीजें अच्छी तरह से की। हम सभी जानते थे कि उनकी बल्लेबाजी बहुत मजबूत थी और हम सिर्फ अपनी ताकत के अनुसार खेलना चाहते थे जो कि स्पिन गेंदबाजी है।’’

असलंका ने कहा, ‘‘हम अभी वास्तव में अच्छे मूड में हैं, खासकर हमारे कोच (सनथ जयसूर्या)। उन्होंने टीम में कुछ बदलाव किए और लड़कों ने टीम के माहौल का वास्तव में आनंद लिया।’’