रोहित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला से बाहर, राहुल को टीम की कमान
नई दिल्ली। कप्तान रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह केएल राहुल को 18 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया है।
हरफनमौला अक्षर पटेल और रविंद्र जड़ेजा को भी फिटनेस कारणों से नहीं चुना गया है, जबकि टेस्ट श्रृंखला खेल रहे सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है।
चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा ने कहा कि हम केएल राहुल को तैयार कर रहे हैं। उन्होंने नेतृत्व क्षमता साबित कर दी है। वह सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं। तीन वनडे मैच पार्ल और केपटाउन में 19, 21, 23 जनवरी को खेले जाएंगे।
टीम : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल, मोहम्मद सिराज।