शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. No Indian cricketer in Mens T20I player of the year nominations
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 दिसंबर 2021 (18:32 IST)

टीम इंडिया का एक भी खिलाड़ी T20 Player of the Year में नामित नहीं, 2 विकेटकीपर्स और ऑलराउंडर्स की होगी जंग

टीम इंडिया का एक भी खिलाड़ी T20 Player of the Year में नामित नहीं, 2 विकेटकीपर्स और ऑलराउंडर्स की होगी जंग - No Indian cricketer in Mens T20I player of the year nominations
दुबई:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को पुरुष श्रेणी में ‘टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार के लिए नामित खिलाड़ियों की घोषणा की, जिसमें दो विकेटकीपर बल्लेबाज और दो ऑलराउंडर शामिल हैं।
इंग्लैंड के जोस बटलर, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को 2021 में टी-20 क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।

बटलर ने इस कैलेंडर वर्ष में 14 मैचों में 65.44 के औसत से 589 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 13 बार बतौर विकेटकीपर विपक्षी बल्लेबाजों को आउट करना शामिल है। बटलर ने हाल ही में यूएई में संपन्न आईसीसी टी-20 विश्व कप में शानदार फॉर्म के साथ 269 रन बना कर इंग्लैंड के प्रमुख रन-स्कोरर के रूप में टूर्नामेंट का समापन किया था।

वहीं श्रीलंका के गेंदबाजी ऑलराउंडर हसरंगा ने 20 मैचों में 11.63 के औसत से 36 विकेट लिए और बल्ले के साथ 196 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। उन्होंने अपने टी-20 विश्व कप अभियान को भी 16 विकेटों के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में समाप्त किया और बल्ले के साथ कुछ शानदार पारियां भी खेलीं, जिसमें आयरलैंड के खिलाफ 71 शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्श ने इस वर्ष 27 मैचों में 36.88 के औसत से 627 रन बनाने के अलावा 18.37 के औसत से आठ विकेट भी लिए। वह टी-20 विश्व कप में शानदार रहे और फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 77 रन की यादगार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान भी इस वर्ष लाजवाब रहे। वह 29 मैचों में 73.66 के औसत से एक शतक के साथ 1326 रन बना कर इस वर्ष टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। वहीं उन्होंने बतौर विकेटकीपर 24 बार विपक्षी बल्लेबाजों को आउट करने में योगदान दिया। रिजवान ने पाकिस्तान के टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह टूर्नामेंट तीसरे सर्वाधिक रन स्कोरर रहे।

आईसीसी टी-20 रैंकिंग में सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज

टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भारत का सिर्फ एक बल्लेबाज टॉप 10 की रैंकिंग में है। केएल राहुल के अलावा विराट कोहली इस साल टॉप 10 बल्लेबाजों की रैंकिंग से बाहर हो गए। यही कारण है कि भारत का इस फॉर्मेट में इस साल प्रदर्शन खासा लचर रहा। टी-20 विश्वकप में तो भारत सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाया।

वहीं गेंदबाजों की हालत तो और बुरी रही। कोई भी गेंदबाज टी-20 रैंकिंग के टॉप 10 में शुमार नहीं है। इस साल भारत ने 3 टी-20 सीरीज खेली। इंग्लैंड के खिलाफ 3-2 से जीत मिली। वहीं श्रीलंका ने 2-1 से भारत को हराया और टी-20 विश्वकप के 5 मैचों में से पहले 2 मैच हारकर टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई हालांकि अगले 3 मैच भारत ने जीते।
ये भी पढ़ें
बेन स्टोक्स से बेहतर ऑलराउंडर तो मिचेल स्टार्क है, टेस्ट रैंकिंग में पछाड़ा