• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit one of the best openers of ODI cricket: Srikanth
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 जून 2020 (15:35 IST)

रोहित एकदिवसीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक : श्रीकांत

रोहित एकदिवसीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक : श्रीकांत - Rohit one of the best openers of ODI cricket: Srikanth
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कृष्माचारी श्रीकांत ने कहा कि एकदिवसीय में बड़ी शतकीय पारी खेलने की क्षमता रोहित शर्मा को इस प्रारूप का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनाती है। रोहित ने एकदिवसीय में 29 शतक लगाए है जिसमें से 11 बार वह 140 से अधिक रन बनाने में सफल रहे है।

अपने समय में खुद आक्रामक सलामी बल्लेबाज रहे श्रीकांत ने कहा कि रोहित महानतम सलामी बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष तीन या पांच में रहेंगे।

श्रीकांत ने कहा, 'मैं उसे विश्व क्रिकेट के सर्वकालिक महान सलामी बल्लेबाज के रूप में गिनूंगा। रोहित शर्मा में सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह आसानी से बड़ी शतकीय पारी खेलते है या दोहरा शतक बनाते, जो आश्चर्यजनक है।’ 
 
भारत के लिए 43 टेस्ट और 146 एकदिवसीय खेलने वाले 60 साल के श्रीकांत ने कहा, ‘एक दिवसीय मैच में अगर आप 150, 180 या 200 रन बना लेते है तो बस कल्पना कीजिए कि आप टीम को कहां ले जा रहे हैं। रोहित की यह महानता है।’ 
 
30 साल के रोहित ने 224 एकदिवसीय में 49.27 की औसत से 9115 रन बनाए है। इसमें 29 शतक और 43 अर्द्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन है जो विश्व रिकॉर्ड है। उन्होंने 32 टेस्ट में 2141 रन बनाए है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्रिकेट दोबारा शुरू होने पर गेंद को संभालना हमारी सबसे बड़ी चुनौती : नितिन मेनन