1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rishabh Pant renders financial assistence to under privilaged BCA student
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 6 अगस्त 2025 (14:20 IST)

85% ला चुकी छात्रा पैसे की तंगी से नहीं कर पा रही थी BCA, फिर ऋषभ पंत ने कुछ ऐसा किया

ऋषभ पंत ने कर्नाटक की छात्रा की कॉलेज फीस में मदद की

Rishabh Pant
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने कर्नाटक के बागलकोट जिले की एक आर्थिक रूप से संघर्षरत छात्रा की मदद की है, जिससे वह उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके।विकेटकीपर-बल्लेबाज के इस नेक काम की व्यापक सराहना हो रही है।बिलागी तालुक के रबकवी गाँव की रहने वाली ज्योति कनबुर मथ ने अपने प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स (PUC) में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे और कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक (BCA) पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त किया था। हालांकि, आर्थिक तंगी के कारण, उनका परिवार कॉलेज की फीस का भुगतान करने में असमर्थ था।

आर्थिक सहायता प्राप्त करने के प्रयास में, ज्योति के परिवार ने अनिल नाम के एक स्थानीय शुभचिंतक से संपर्क किया, जिन्होंने क्रिकेट से जुड़े अपने संपर्कों के माध्यम से उनसे संपर्क किया। यह अपील अंततः ऋषभ पंत तक पहुंची, जिन्होंने तुरंत कॉलेज को 40,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए, जिससे ज्योति के दाखिले का रास्ता साफ हो गया।
पंत को लिखे एक आभार पत्र में, ज्योति ने अपना हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ''मैं बीसीए करना चाहती थी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण, मेरे माता-पिता ने हमारे गाँव के ही अनिल से संपर्क किया और पूछा कि क्या कोई छात्रवृत्ति या आर्थिक मदद उपलब्ध है। फिर अनिल ने अपने दोस्त अक्षय से संपर्क किया, जो बेंगलुरु में रहता है। अक्षय ने मेरी स्थिति से भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को अवगत कराया।''

''ऋषभ पंत ने 40,000 रुपये ट्रांसफर किए ताकि मैं बीसीए कर सकूँ। मैं ऋषभ पंत की बहुत आभारी हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वह उन्हें अच्छी सेहत प्रदान करें। मैं अनिल अन्ना और अक्षय नाइक सर की भी आभारी हूं। मैं उनकी मदद को कभी नहीं भूलूंगी।''कॉलेज प्रबंधन ने भी पंत को उनके समय पर दिए गए सहयोग के लिए एक प्रशंसा पत्र जारी किया।27 वर्षीय पंत को हाल ही में भारतीय टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान लगी चोट के कारण पिछली टेस्ट सीरीज में उनकी भागीदारी कम हो गई थी।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
राशिद खान फिर बने अफगानिस्तान के कप्तान, करेंगे Asia Cup में अगुवाई