गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. rishabh pant out of series against bangladesh
Written By
Last Modified: रविवार, 4 दिसंबर 2022 (12:39 IST)

ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर

ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर - rishabh pant out of series against bangladesh
मीरपुर। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बांग्लादेश के खिलाफ 3 एकदिवसीय मैच की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम से सलाह मशविरे के बाद पंत को रिलीज किया गया है और उनके विकल्प की मांग नहीं की गई है।
 
बीसीसीआई ने कहा कि मेडिकल टीम से सलाह मशविरे के बाद ऋषभ पंत को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम से रिलीज कर दिया गया है। वह टेस्ट श्रृंखला से पहले टीम से जुड़ेंगे। उनके विकल्प की मांग नहीं की गई है।
 
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी बांग्लादेश के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। नेट में बल्लेबाजी करते हुए अक्षर की पसलियों में चोट लगी थी और वह उससे उबर रहे हैं।
 
पंत को टीम से रिलीज करने का कोई कारण नहीं बताया गया है लेकिन वह सभी प्रारूपों में खेलने वाले टीम के एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्हें पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के बाद ब्रेक नहीं दिया गया था।
 
विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद आराम दिया गया था। पंत हालांकि टीम के साथ 6 सीमित ओवरों के मुकाबलों के लिए न्यूजीलैंड रवाना हुए थे। भारत और बांग्लादेश को तीन एकदिवसीय के बाद 2 टेस्ट भी खेलने हैं।
ये भी पढ़ें
IND vs BAN 1st ODI : भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने जीता टॉस, गेंदबाजी का लिया फैसला