शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. indian baller deepak chahar worse experience traveling with Malaysia airlines
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 दिसंबर 2022 (14:09 IST)

न्यूजीलैंड से ढाका जाते समय तेज गेंदबाज दीपक चाहर परेशान, नहीं मिला खाना, सामान भी गुमा

deepak chahar
मीरपुर। भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने शनिवार को दावा किया कि न्यूजीलैंड से ढाका की यात्रा के दौरान उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मलेशियाई एयरलाइंस ने पहले फ्लाइट बदली, ‘बिजनेस क्लास’ में यात्रा करने के बावजूद उन्हें खाना नहीं दिया और फिर उनका सामान खो दिया। 
 
चाहर ने शनिवार की सुबह टीम के अभ्यास सत्र से पहले ट्वीट किया, 'मलेशियाई एयरलाइन्स से यात्रा करना बहुत बुरा अनुभव रहा। पहले उन्होंने हमारी उड़ान बदल दी और इसकी जानकारी तक हमें नहीं दी और फिर बिजनेस क्लास में भोजन भी मुहैया नहीं कराया। अब हम पिछले 24 घंटे से अपने सामान का इंतजार कर रहे हैं जबकि कल हमें मैच खेलना है।'
 
ये भी पढ़ें
विश्व कप के करीब आने पर ही विकल्पों को कम करेंगे : रोहित शर्मा