• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rishabh Pant and curious case of stance and glubs
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (22:20 IST)

पहले स्टांस बदलवाया फिर पंत के ग्लब्स के पीछे पड़े अंपायर, गावस्कर और मांजरेकर भड़के

पहले स्टांस बदलवाया फिर पंत के ग्लब्स के पीछे पड़े अंपायर, गावस्कर और मांजरेकर भड़के - Rishabh Pant and curious case of stance and glubs
हेडिंग्ले के लीड्स टेस्ट का दूसरा दिन भारतीय गेंदबाजों के लिए थका देने वाला था लेकिन विकेटकीपर ऋषभ पंत एक अलग तरह के विवाद में पड़ गए। दूसरे सत्र की आखिरी गेंद पर उन्होंने मलान का कैच पकड़ा जो रिव्यू में सही पाया गया।

लेकिन इसके बाद जैसे ही तीसरे सत्र की शुरुआत हुई तो अंपायरों ने उनसे ग्लब्स पर टेप्स निकालने के लिए कहा। इस टेप्स ने चौथी और पांचवी उंगली को जोड़ कर रखा हुआ था।

आईसीसी के नियम 27.1 के मुताबिक सिर्फ तर्जनी और अंगूठे के बीच ही ग्लब्स पर टेप लगाए जा सकते हैं।

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड का तो यहां तक कहना था कि अंपायर को दूसरे सत्र की आखिरी गेंद पर आउट हुए डेविड मलान को वापस बुला लेना चाहिए थे।

स्टांस विवाद पर भड़के गावस्कर और मांजरेकर

पूर्व दिग्गज सुनील गावसकर इस बात से हैरान हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत के क्रीज से बाहर खड़े होने के ‘स्टांस’ पर इंग्लैंड के अंपायरों ने आपत्ति क्यों जताई क्योंकि उनका मानना है कि नियम बल्लेबाजों को ऐसा करने से नहीं रोकते हैं। पंत ने खुलासा किया कि उन्हें अंपायर के कहने पर अपना ‘स्टांस’ बदलना पड़ा क्योंकि स्विंग से निपटने के लिए क्रीज के बाहर खड़े होने से पिच के ‘डेंजर एरिया’ (स्टंप के सीध में पिच का क्षेत्र) में पांवों के निशान बन रहे थे।

गावसकर ने हालांकि कहा कि पिच पर जूते से बनने वाले निशान किसी बल्लेबाज के ‘स्टांस’ का निर्धारण नहीं करते। इस पूर्व महान बल्लेबाज ने मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को कॉमेंट्री के दौरान कहा, ‘अगर यह सच है तो मैं सोच रहा था कि उसे अपना ‘स्टांस’ बदलने के लिए क्यों कहा गया। मैंने इस बारे में केवल पढ़ा है। बल्लेबाज पिच पर कहीं भी खड़ा हो सकता है, यहां तक कि पिच के बीच में भी। बल्लेबाज कई बार स्पिनरों के खिलाफ आगे निकल कर खेलते है (पैरों के निशान तब भी बन सकते हैं)।’

उनके साथी कॉमेंटेटर और भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने इसे ‘बेतुका’ करार दिया।

अँपायरों ने पंत को स्टांस बदलने की थी दी हिदायत

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने खुलासा किया था कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ हैंडिग्ले में तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अंपायर के कहने पर अपना ‘स्टांस’ बदलना पड़ा क्योंकि स्विंग से निबटने के लिये क्रीज के बाहर खड़े होने से पिच के ‘डेंजर एरिया’ (स्टंप के सीध में पिच का क्षेत्र) में पांवों के निशान बन रहे थे।

पंत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद बुधवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं क्रीज के बाहर खड़ा था और मेरा अगला पांव डेंजर एरिया में आ रहा था इसलिए उन्होंने (अंपायर) मुझसे कहा कि मैं यहां पर खड़ा नहीं हो सकता हूं। ’’

बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘इसलिए मुझे अपना स्टांस बदलना पड़ा लेकिन एक क्रिकेटर होने के नाते मैं इस बारे में अधिक नहीं सोचता क्योंकि जो भी ऐसा करता, अंपायर उससे भी वही बात करते। मैंने अगली गेंद पर वैसा नहीं किया।’’
ये भी पढ़ें
क्रिस्टयानो रोनाल्डो ने बदला क्लब, मैनचेस्टर युनाइटेड में हुई वापसी