गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dinesh Karthik predicts the team to surge in semis
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (13:14 IST)

टी-20 विश्वविजेता टीम का हिस्सा रहे दिनेश कार्तिक ने की भविष्यवाणी, यह 2 टीमें जरूर खेलेंगी सेमीफाइनल (वीडियो)

टी-20 विश्वविजेता टीम का हिस्सा रहे दिनेश कार्तिक ने की भविष्यवाणी, यह 2 टीमें जरूर खेलेंगी सेमीफाइनल (वीडियो) - Dinesh Karthik predicts the team to surge in semis
मुंबई:भारत ने इस साल जिस टीम के साथ सबसे ज्यादा क्रिकेट खेला है वह इंग्लैंड। पहले इंग्लैंड का भारत दौरा हुआ जिसमें 4 टेस्ट 3 वनडे और 5 टी-20 मैच हुए। अब भारतीय टीम इंग्लैड के दौरे पर है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की माने तो उन्हें भारत और इंग्लैंड के आगामी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने को लेकर कोई संदेह नहीं है।
 
दिनेश ने बुधवार को स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘ गेम प्लान ’ पर बातचीत के दौरान कहा, “ मुझे लगता है कि हमें टी-20 क्रिकेट खेलते हुए 14 साल हो गए हैं, इसलिए हमारे पास टीम में टी-20 क्रिकेट का काफी अनुभव है। यहां हर खिलाड़ी ने टी-20 के 200 नहीं तो 150 मैच तो खेले ही हैं, जो उन्हें हर बार एक बड़ी उपलब्धि देने के लिए पर्याप्त है, इसलिए मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत आगामी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगा। ”
 
भारतीय बल्लेबाज ने कहा, “ अगर भारत को विश्व कप में आगे बढ़ने के तरीके खोजने हैं तो यहां बहुत सारे प्रमुख खिलाड़ी हैं। मैं खास तौर पर हार्दिक पांड्या का नाम लेना चाहूंगा जो मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं। हर बार जब वह आते हैं तो उनके पास एक काम होता है। वह चुटकियों में खेल को दूर ले जाने की क्षमता रखते हैं जो यह दर्शाता है कि वह कितने अच्छे खिलाड़ी हैं। यही नहीं वह गेंद के साथ भी बहुत अच्छे और उपयोगी हैं। वह 85-87 मील प्रति घंटे पर गेंदबाजी कर सकते हैं और कई बार वह मिश्रण करते हुए धीमी गति की गेंदें भी करते हैं। ”
 
दिनेश ने कहा, “ हार्दिक ने समय के साथ-साथ अपनी बुद्धिमता दिखाई है। वह अच्छे से चीजों को भांपते हैं। वह ऐसे गेंदबाज हैं जो धीमी विकेटों पर बहुत अच्छी तरह से गेंदबाजी कर सकते हैं और यह उनकी एक ताकत है। मैं एक गन फील्डर के रूप में भी उनका इंतजार कर रहा हूं। हमारे पास टीम में कुछ अच्छे फील्डर मौजूद हैं, इसलिए मुझे लगता है कि भारत ओवरऑल अच्छा है। ”
इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड टीम के लिए कहा कि वह टी-20 में जिस तरह की क्रिकेट खेलते हैं, सेमीफाइनल तक वह अवश्य पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड जिस ब्रांड की क्रिकेट खेल रहे हैं वह दूसरों को बताते हैं कि यह फॉर्मेट कैसे खेला जाता है। 
 
कप्तान इयॉन मॉर्गन का फॉर्म हो सकता है खराब हो लेकिन टीम में बहुत से पॉवरहिटर है, जैसे लियाम लिवंग्सिटोन जो बॉल को दुबई से शारजाह तक भेजने का माद्दा रखते हैं।

टी-20 विश्वकप 2007 के फाइनल में बैठे थे बाहर
 
टी-20 विश्वकप 2007 में दिनेश कार्तिक टीम इंडिया के डगआउट में बैठे थे क्योंकि विकेटकीपर और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे तो उनकी जगह टीम में बन नहीं रही थी। पाकिस्तान से कांटे के मुकाबले के दौरान कैमरा बार बार उन पर पैन हो रहा था। जिस पर कमेंटेटर ने कहा था कि दिनेश कार्तिक जैसा खिलाड़ी डगआउट में बैठा हुआ है तो भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अच्छी स्थिती आ चुकी है।
ये भी पढ़ें
बच गए रवि शास्त्री! राहुल द्रविड़ नहीं लेंगे मुख्य कोच का पद, यह है कारण