• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ricky Ponting says Shreyas sent Josh Inglis up the order to dismantle Mayank
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 5 मई 2025 (15:36 IST)

मैक्सवेल की जगह उतरे जोश इंगलिस और मयंक यादव को 3 लगातार छक्के जड़कर खत्म किया खौफ

इंग्लिश को तीसरे नंबर पर भेजना अय्यर का फैसला था: पोंटिंग

Mayank Yadav Pace
पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया कि लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव का सामना करने के लिए जोश इंग्लिश को बल्लेबाजी के लिए तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला कप्तान श्रेयस अय्यर का था।इंग्लिश ने इस सत्र में अधिकतर समय मध्यक्रम में बल्लेबाजी की थी। लखनऊ के खिलाफ उन्होंने मयंक को अपने निशाने पर रखा तथा 14 गेंद में 30 रन बनाए। इंग्लिस ने ना केवल मयंक यादव को 3 छक्के जड़े लेकिन आने वाले मैचों में उनका खौफ खत्म कर दिया।

पोंटिंग ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘इंग्लिश को तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला कप्तान का था। यहां की पिच और विरोधी टीम के आक्रमण को देखते हुए उनका मानना था कि अगर विकेट जल्दी गिर जाता है तो फिर इंग्लिश को भेजना सही होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम यह मानकर चल रहे थे कि मयंक शुरू में गेंदबाजी करेगा। अगर आप उसकी गेंदबाजी पर गौर करो तो वह बहुत अधिक शॉर्ट पिच गेंदबाजी करता है और इंग्लिश इस तरह की गेंदों को खेलने में माहिर है जैसा कि हमने इस मैच में भी देखा। उनके पुल शॉट अद्भुत थे।’’
पोंटिंग ने कहा, ‘‘इंग्लिश को तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला लखनऊ के लिए भी हैरानी भरा था और इसका हमें फायदा मिला। हमारी बल्लेबाजी में काफी गहराई है और इससे हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका मिलता है। ’’

गौरतलब है मयंक यादव लगातार 150 किमी प्रति घंटे की गति से गेंद डालते हैं। ऐसे में उन्होंने मयंक यादव को 3 लगातार छक्के जड़कर उनकी गति का मजाक उड़ाया बल्कि लखनऊ के आने वाले मैचों में वापसी की उम्मीद खत्म कर दी। लखनऊ को इस गेंदबाज के फिट होने का बहुत इंतजार था लेकिन आते साथ ही मयंक की लाइन लेंग्थ जोश ने खराब कर दी।

ये भी पढ़ें
लगता है अकाउंट खाली करवाकर ही मानेगा, 27 करोड़ के पंत फिर हुए ट्रोल, गोयनका का रिएक्शन फैंस देख हैरान