मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Restoration of cricket is being worked on but cannot fix deadline: Dhumal
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 जून 2020 (18:23 IST)

क्रिकेट की बहाली पर काम हो रहा है लेकिन समय सीमा तय नहीं कर सकते : धूमल

क्रिकेट की बहाली पर काम हो रहा है लेकिन समय सीमा तय नहीं कर सकते : धूमल - Restoration of cricket is being worked on but cannot fix deadline: Dhumal
नई दिल्ली। बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने सोमवार को कहा कि उनकी क्रिकेट परिचालन और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की टीमें शीर्ष क्रिकेटरों के लिए अभ्यास शिविर आयोजित करने पर काम कर रही है लेकिन अभी उसकी समय सीमा तय नहीं की जा सकती। भारत में कोरोना वायरस के मामले दो लाख से अधिक हो गए हैं।
 
धूमल ने कहा, ‘राष्ट्रीय शिविर की बहाली पर बात चल रही है। क्रिकेट परिचालन टीम और एनसीए स्टाफ इसकी संभावना पर काम कर रहा है। अलग अलग राज्य में लॉकडाउन में रियायत संबंधी अलग अलग दिशा निर्देश हैं। हमें उसके अनुसार फैसला लेना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘हर कोई अलग अलग राज्य से है। वे अपने राज्य संघों से तालमेल के साथ अभ्यास कर सकते हैं जब तक कि पूरी टीम एक साथ नहीं आती।’ 
 
इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने टुकड़ों में अभ्यास शुरू कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रिकेटर डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने सोमवार को न्यू साउथ वेल्स के साथ अभ्यास सत्र में भाग लिया। भारत में घरेलू उड़ानें शुरू हुए एक सप्ताह हो चुका है। धूमल ने कहा कि बोर्ड राष्ट्रीय शिविर के लिये ऐसी जगह तलाशेगा जहां खिलाड़ियों की सुरक्षा की पूरी गारंटी हो। उन्होंने कहा, ‘उड़ानें अभी शुरू हुई हैं। हमें देखना होगा कि हालात क्या रहते हैं और ऐसी सुरक्षित जगह तलाशनी होगी जहां खिलाड़ी सौ फीसदी सुरक्षित रहें।’ उन्होंने कहा, ‘अभी कहा नहीं जा सकता कि खिलाड़ी एक साथ कब आएंगे।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
वर्तमान क्रिकेटिया युग में भारत के लिए विशेष जोड़ी है विराट और रोहित की