रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Reliance Jio mobile TV app , Jio TV, Nidhas trophy
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 मार्च 2018 (20:24 IST)

जियो टीवी पर अपने हिसाब से क्रिकेट मैच देख सकेंगे उपयोक्ता

जियो टीवी पर अपने हिसाब से क्रिकेट मैच देख सकेंगे उपयोक्ता - Reliance Jio mobile TV app , Jio TV, Nidhas trophy
नई दिल्ली। रिलायंस जियो की मोबाइल टीवी एप 'जियो टीवी’ ने आज श्रीलंका में खेली जा रही ‘निधास ट्रॉफी’ त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज के लिए  अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विशेष घोषणा की है। इसके तहत उपभोक्ता पांच भाषाओं में अपने हिसाब से क्रिकेट मैच का आनंद ले सकेंगे।


कंपनी ने बताया कि तीन देशों भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की इस सीरीज के दौरान उपभोक्ता उन्हें मैदान के किस ओर से क्रिकेट देखना है, कौन से कैमरे की आंखों से देखना है या कॉमेंट्री किस भाषा में सुननी है इत्यादि का चुनाव कर सकेंगे। ये उपभोक्ता पांच अलग-अलग कैमरा एंगल के जरिए मैच का लुत्फ उठाएंगे।

कंपनी के निदेशक आकाश अंबानी ने एक बयान में कहा, ‘खेल प्रतिस्पर्धाओं को देखे जाने के दौरान वैयक्तिक गतिविधियां देश में उन्हें देखे जाने के अनुभव को बदल देंगी। इसके अलावा हमने मौजूदा दर्शक अनुभव की यथास्थिति को चुनौती दी है और हम उसे फिर से परिभाषित कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि जियो तकनीकी की मदद से इस क्षेत्र में ग्राहक अनुभव को सबसे उत्कृष्ट बनाने के लिए काम करना जारी रखेगा। इसी तारतम्य में ‘निधास ट्रॉफी’ त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज के मैच के दौरान उपभोक्ताओं को अपनी पसंदीदा भाषा में कॉमेंट्री चुनने की सुविधा भी रहेगी। ये कॉमेंट्री हिन्दी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में सुनी जा सकेगी।

आकाश अंबानी ने कहा कि त्रिकोणीय सीरीज के स्कोर कार्ड को भी सिंगल क्लिक पर देखा जा सकेगा। यही नहीं, यदि उपभोक्ता के लिए यह भी सुविधा रहेगी कि यदि मैच में उनका पिछला कुछ रोमांचक क्षण छूट गया है तो वे उसे भी देख सकेंगे।
ये भी पढ़ें
'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने मधुबाला की खूबसूरती को किया सलाम...