मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jio TV, Nidahas Trophy, Digital Rights
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 मार्च 2018 (20:16 IST)

जियो टीवी के पास निधास ट्रॉफी के डिजिटल प्रसारण के अधिकार

जियो टीवी के पास निधास ट्रॉफी के डिजिटल प्रसारण के अधिकार - Jio TV, Nidahas Trophy, Digital Rights
मुंबई। जियो टीवी ने भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 6 से 18 मार्च तक कोलंबो में होने वाली त्रिकोणीय टी-20 सीरीज निधास ट्रॉफी के डिजिटल अधिकार हासिल कर लिए हैं। जियो टीवी पर रोजाना शाम 6.25 से इसका लाइव प्रसारण होगा।


जियो टीवी ने दो बड़े वैश्विक खेल आयोजनों शीतकालीन ओलंपिक और इंग्लिश फुटबॉल लीग ईएफएल कप (कराबाओ कप फाइनल) का हाल में प्रसारण किया था। जियो टीवी ने सोमवार को यह घोषणा करते हुए बताया कि उसने तीन देशों की इस सीरीज के डिजिटल अधिकार हासिल कर लिए हैं।

गौरतलब है कि जियो टीवी को हाल ही में ग्लोबल मोबाइल अवॉर्ड मिला था। जियो टीवी ने एक बयान में कहा कि वह इस त्रिकोणीय सीरीज की व्यापक कवरेज के लिए श्रीलंका क्रिकेट के साथ मिलकर काम करेगा। सीरीज का पहला मैच मंगलवार को भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल 18 मार्च को होगा। 
 
त्रिकोणीय सीरीज का कार्यक्रम
6 मार्च : भारत विरुद्ध श्रीलंका 
8 मार्च : भारत विरुद्ध बांग्लादेश 
10 मार्च : श्रीलंका विरुद्ध बांग्लादेश 
12 मार्च : भारत विरुद्ध श्रीलंका 
14 मार्च : भारत विरुद्ध बांग्लादेश 
16 मार्च : श्रीलंका विरुद्ध बांग्लादेश 
18 मार्च को त्रिकोणी सीरीज का फाइनल 
ये भी पढ़ें
लियोनल मैसी ने दागा करियर का 600वां गोल