• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravi Shashtri
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 मई 2016 (11:24 IST)

रवि शास्त्री का अनुबंध बढ़ने की संभावना नहीं

Ravi Shashtri रवि शास्त्री
नई दिल्ली। मुख्य कोच और सहायक कोचों के पद के लिए विज्ञापन देने के बीसीसीआई के फैसले का मतलब हो सकता है कि रवि शास्त्री के अलावा 2014 में इंग्लैंड दौरे पर सीमित ओवरों की श्रृंखला से टीम सहायकों को न रखा जाए। इनमें संजय बांगड़, आर श्रीधर और भरत अरुण की तिकड़ी शामिल है।
बीसीसीआई ने रविवार को एक बयान में कहा, 'बोर्ड भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (पुरुष) के मुख्य कोच और सहायक कोचों के पद के लिए विज्ञापन देगा।' इंग्लैंड दौरे के बीच में शास्त्री को टीम निदेशक बनाए जाने के बाद से बांगड़, अरुण और श्रीधर क्रमश: गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच के रूप में टीम से जुड़े थे।
 
इससे पहले रविवार को बीसीसीआई ने मुख्य कोच और सहायक कोच के लिए आवेदन आमंत्रित किए और इसके लिए 10 जून की समयसीमा तय की है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
महिला मुक्केबाजों को ओलंपिक कोटा नहीं