• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian female boxer failed
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 मई 2016 (11:25 IST)

महिला मुक्केबाजों को ओलंपिक कोटा नहीं

महिला मुक्केबाजों को ओलंपिक कोटा नहीं - Indian female boxer failed
अस्ताना (कजाखस्तान)।  पूजा रानी (75 किग्रा) को रविवार को एआईबीए विश्व चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे भारतीय महिला मुक्केबाज एक भी ओलंपिक कोटा हासिल नहीं कर पाई। 
तीन भारतीय महिला मुक्केबाज हालांकि गैर ओलंपिक वर्ग में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही। ब्रिटेन की 2012 की विश्व चैम्पियन सवानाह मार्शल के खिलाफ पूजा को 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। मार्शल राष्ट्रमंडल खेलों की गत चैम्पियन हैं।
 
इससे पहले पांच बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकोम (51 किग्रा) और एल सरिता देवी (60 किग्रा) को भी अपने-अपने वर्ग में दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा था। गैर ओलंपिक वर्ग में निखत जरीन (54 किग्रा), सोनिया लाठेर (57 किग्रा) और स्वीटी (81 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पंकज आडवाणी को एशियाई 6-रेड स्नूकर खिताब