• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Raushnara T20 cricket tournament
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017 (18:51 IST)

रौशनारा कप में चैंपियन को मिलेंगे 2 लाख रुपए

रौशनारा कप में चैंपियन को मिलेंगे 2 लाख रुपए - Raushnara T20 cricket tournament
नई दिल्ली। राजधानी के प्रतिष्ठित रौशनारा क्लब मैदान में 24 फरवरी से पांच मार्च तक होने वाले दूसरे रौशनारा कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी और विजेता टीम को दो लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। 
           
रौशनारा क्लब के महासचिव राजन मनचंदा ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट में आठ टीमें एयर इंडिया, ओएनजीसी, मलिक स्पोर्ट्स, फ्रैंड्स क्लब, श्रद्धानंद कॉलेज, आर एंड आर स्पोर्ट्स क्लब, एलबी शास्त्री और हरि सिंह हिस्सा लेंगी। टीमों को चार- चार के दो ग्रुप में बांटा गया है और हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
          
मनचंदा ने बताया कि विजेता टीम को दो लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी जबकि उपविजेता टीम को एक लाख रुपए मिलेंगे। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक और मैन ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
           
एलबी शास्त्री गत वर्ष चैंपियन रही थी, जबकि ओएनजीसी उपविजेता रही थी। इस बार टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच ग्रुप ए में एयर इंडिया और फ्रेंड्स क्लब के बीच खेला जाएगा। मनचंदा ने बताया कि फाइनल का डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
श्रीलंका दौरे के लिए मुस्ताफिजुर की टीम में वापसी