गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mustafijur Rahman, Sri Lanka tour,
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017 (18:59 IST)

श्रीलंका दौरे के लिए मुस्ताफिजुर की टीम में वापसी

श्रीलंका दौरे के लिए मुस्ताफिजुर की टीम में वापसी - Mustafijur Rahman, Sri Lanka tour,
ढाका। बांग्‍लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को अगले महीने श्रीलंका दौरे पर होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मंगलवार को 16 सदस्‍यीय टीम में शामिल किया गया है।
21 साल के युवा गेंदबाज मुस्ताफिजुर को गत वर्ष अगस्त में काउंटी चैंपियनशिप के दौरान कंधे में चोट लग गई थी, जिसके बाद उनके कंधे की सर्जरी हुई थी। उन्हें इसी माह भारत के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था, क्योंकि टीम प्रबंधकों का मानना था कि मुस्ताफिजुर टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं।             
     
मुस्ताफिजुर को तेज गेंदबाज सैफियुल इस्लाम की जगह टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने इससे पहले अब तक मात्र दो टेस्ट मैच ही खेले हैं जिसमें उन्होंने चार विकेट लिए हैं। मुस्ताफिजुर के अलावा तेज गेंदबाज रुबैल हुसैन को भी टीम में शामिल किया गया है। 
 
वहीं चोटिल सलामी बल्लेबाज इमरुल काएस को टेस्ट सीरीज से से बाहर रखा गया है। काएस को भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच से पहले इंडिया-ए के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में जांघ में चोट लगी थी। 
       
बांग्‍लादेश को श्रीलंका दौरे पर सात से 11 मार्च तक गाले में पहला टेस्ट मैच खेलना है। बांग्‍लादेश का यह 100वां टेस्ट होगा। मेहमान टीम को इसके बाद कोलंबो में 15 से 19 मार्च तक दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सोच्चि ओलंपिक के सैंपल अब 2022 तक रहेंगे सुरक्षित