मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ranji Trophy, Cricket Match, Photographer, Eden Gardens steve waugh
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 जनवरी 2020 (17:45 IST)

रणजी ट्रॉफी क्रिकेट मैच के दौरान फोटोग्राफर के रूप में ईडन पर पहुंचे steve waugh

रणजी ट्रॉफी क्रिकेट मैच के दौरान फोटोग्राफर के रूप में ईडन पर पहुंचे steve waugh - Ranji Trophy, Cricket Match, Photographer, Eden Gardens steve waugh
कोलकाता। बंगाल और दिल्ली के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ पहले सत्र में फोटोग्राफर के रूप में नजर आए। अपनी आगामी किताब के सिलसिले में यहां आए वॉ ने ईडन गार्डन और रणजी ट्रॉफी मैच की तस्वीरें ली। 
 
ईडन गार्डन पर 2001 में खेले गए यादगार टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था जिसमें वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने शानदार पारियां खेली थी। 
 
काले शर्ट और नीली टीशर्ट में आए वॉ पहले पुलिस एसी ग्राउंड पर और फिर कलकत्ता कस्टम्स पर गए। उन्हें अलग अलग एंगल से तस्वीरें लेते देखा गया। वॉ ने रविवार को बैरकपुर में उदयन बाल भवन में भी समय बिताया। वह लंबे समय से इस चैरिटी से जुड़े हैं।
ये भी पढ़ें
Team India से बुमराह और द. अफ्रीका से रबाडा वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज : ग्लेन मैकग्रा